Advertisement

Bigg Boss 15, 9th Jan 2022, Written Updates: Umar Riaz को सलमान ने किया शो से बाहर, Rashami Desai का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Bigg Boss 15 Written Updates: उमर रियाज के एविक्शन ने लाखों दिलों को तोड़ दिया है. उमर के आउट होने पर उनकी सबसे करीबी दोस्त रश्मि देसाई फूट फूटकर रोती हुई नजर आईं, उस वक्त शायद हर बिग बॉस के फैंस की आंखें नम हो गई होंगी.

उमर रियाज उमर रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • उमर रियाज बिग बॉस से हुए बाहर
  • रश्मि-करण हुए इमोशनल
  • शमिता- दिव्या के बीच दिखी कैट फाइट

....और एक बार फिर फैंस के दिल टूट गए. जी हां, बिग बॉस 15 में रविवार के एपिसोड में उमर रियाज (Umar Riaz evicted)  को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उमर रियाज के एविक्शन ने लाखों दिलों को तोड़ दिया है. उमर के आउट होने पर उनकी सबसे करीबी दोस्त रश्मि देसाई फूट फूटकर रोती हुई नजर आईं, उस वक्त शायद हर बिग बॉस के फैंस की आंखें नम हो गई होंगी. इसके अलावा शो में सेलिब्रिटी गेस्ट अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने आए. इस दौरान उन्होंने दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी आईना दिखाया और उनकी गलतियों के लिए उन्हें खरी खोटी सुनाई. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या खास रहा. 

Advertisement

- गेम में किसने किया किसका यूज?
रविवार के एपिसोड की शुरुआत एक टास्क से हुई. इस टास्क में घरवालों को बताना था कि किस कंटेस्टेंट ने किसका सबसे ज्यादा यूज किया है. इस टास्क में करण कुंद्रा, अभिजीत और देवोलीना को सबसे ज्यादा वोट्स मिले. 

- कश्मीरा शाह ने करण को लगाई फटकार
बीते दिन के एपिसोड में कई सेलेब्स अपने फेवरेट स्टार को सपोर्ट करने शो में आए थे. इनमें कश्मीरा शाह तेजस्वी को सपोर्ट करती हुई नजर आईं. तेजस्वी से बदतमीजी से बात करने पर कश्मीरा ने करण कुंद्रा को जमकर फटकार लगाई. कश्मीरा ने कहा कि करण को औरतों से बात करने की बिल्कुल तमीज नहीं है. 

BB15: 'अगले 4 सीजन भी आएगी तो जीतेगी नहीं', Shamita Shetty को Divya Agarwal की ललकार 

BB15 Weekend Ka Vaar: Abhijit पर फूटा Neha Bhasin का गुस्सा, बोलीं- जूते से मारूंगी, अभिजीत ने दिया जवाब- मेरी भाभी टकली करेगी तुझको 

Advertisement

- दिव्या-शमिता के बीच हुई तीखी तकरार
बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल करण कुंद्रा और उमर को सपोर्ट करने शो में आई थीं. एक टास्क के दौरान दिव्या ने शमिता का फोटो फाड़ते हुए कहा कि उन्हें वो टॉप 5 में रहने के लायक नहीं लगती हैं. दिव्या ने शमिता पर तंज करते हुए यह भी कहा कि अगर वो चार सीजन और आ जाएंगी तभी भी शो जीत नहीं पाएंगी. हालांकि, इस बात पर सलमान शमिता की साइड लेते हुए दिखाई दिए. 

- अभिजीत और नेहा भसीन के बीच हुई बहस
घर में शमिता शेट्टी को सपोर्ट करने आईं नेहा भसीन ने कहा कि वो अभिजीत को टॉप 5 में रहने लायक नहीं समझती हैं. शमिता को शो में पैर की जूती कहने पर नेहा ने अभिजीत से कहा कि वो उन्हें अंदर आकर मारेंगी. नेहा की इस बात पर अभिजीत ने पलटवार करते हुए नेहा को काफी भद्दी बातें बोलीं, जिसपर सभी अभिजीत को फटकारते हुए दिखाई दिए. 

- उमर शो से हुए एलिमिनेट
सभी सेलिब्रिटी गेस्ट के जाने के बाद सलमान खान ने उमर रियाज को लेकर अपनी बात रखी. सलमान ने कहा कि उन्होंने उमर को कई बार एग्रेशन को काबू में रखने की सलाह दी थी, लेकिन उमर ने उनकी कभी सुनी. सलमान ने कहा कि जनता के फैसले के मुताबिक प्रतीक संग फिजिकल होने पर उमर को शो से बाहर किया जा रहा है. 

Advertisement

- उमर के निकलने पर खूब रोईं रश्मि
सलमान खान ने जैसे ही उमर रियाज को शो से निकालने की बात कही तो रश्मि की आंखों से आंसू बहने लगे. उमर के जाने पर रश्मि फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं. रश्मि को संभालना घरवालों के लिए मुश्किल हो गया. उमर के बेस्ट फ्रेंड करण कुंद्रा भी उनके जाने से काफी इमोशनल और उदास नजर आए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement