Advertisement

BB15: सलमान खान को देखकर इमोशनल हुए Siddhant Chaturvedi, आंखों में आए आंसू

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि रविवार के एपिसोड में रानी मुखर्जी गेस्ट बनकर आएंगी. रानी के साथ शो में बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ भी अपनी अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 को प्रमोट करने पहुंचेंगे. लेकिन शो में सलमान को देखकर सिद्धांत चतुर्वेदी काफी नर्वस दिखाई देंगे. 

सलमान खान और सिद्धांत चतुर्वेदी सलमान खान और सिद्धांत चतुर्वेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • बिग बॉस में आएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी-शारवरी वाघ
  • सलमान को देखकर इमोशनल हुए सिद्धांत चतुर्वेदी

बिग बॉस के फैंस को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है. हर कोई ये जानने के लिए एक्साइटेड रहता है कि आखिर सलमान खान की हिट लिस्ट में कौन रहेगा. वहीं शो में हर हफ्ते आने वाले गेस्ट को लेकर भी फैंस इंतजार करत हैं. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में भी जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. सलमान खान ने प्रतीक और जय की जमकर क्लास लगाई. अब शनिवार के बाद रविवार का एपिसोड भी इमोशंस से भरपूर होने वाला है. 

Advertisement

सलमान को देखकर इमोशनल हुए सिद्धांत

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि रविवार के एपिसोड में रानी मुखर्जी गेस्ट बनकर आएंगी. रानी के साथ शो में बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ भी अपनी अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 को प्रमोट करने पहुंचेंगे. लेकिन शो में सलमान को देखकर सिद्धांत चतुर्वेदी काफी नर्वस दिखाई देंगे. 

सिद्धांत को घबराता देखकर रानी मुखर्जी कहती हैं- इतना डर क्यों रहे हो? रानी की बात का जवाब देते हुए सिद्धांत सलमान खान को देखते हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. सिद्धांत आगे कहते हैं- मैं आपका बड़ा फैन हूं. अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करते हुए सिद्धांत काफी इमोशनल होते दिखाई दिए. सिद्धांत की आंखें नम देखकर सलमान खान उन्हें गले से लगा लेते हैं.

Katrina Kaif- Vicky Kaushal की शादी में शामिल नहीं होंगे सलमान खान, ऐसी है चर्चा! 

Advertisement

 
उमर- प्रतीक के बीच होगी धक्का-मुक्की

शो के प्रोमो के दूसरे पार्ट में दिखाया गया कि सिद्धांत और शारवरी घर में कंटेस्टेंट्स को टास्क देते हैं. टास्क के दौरान उमर रियाज और प्रतीक के बीच लड़ाई हो जाती है और दोनों एक दूसरे संग धक्का-मुक्की करने लगते हैं. अब शो के कमिंग एपिसोड में देखने वाली बात होगी कि सलमान खान इसपर क्या एक्शन लेते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement