Advertisement

Bigg Boss 15: अमित टंडन को मिला शो से ऑफर, कहा- 'मैं हूं मेंटली प्रिपेयर'

अभी शो के खत्म हुए बहुत ज्यादा समय बीता भी नहीं है कि इसके अपकमिंग सीजन्स को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. शो में इस सीजन कौन-कौन कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे इसे लेकर डिटेल्स धीरे-धीरे सामने आ रही है. अब एक्टर अमित टंडन ने कन्फर्म किया है कि वे शो का हिस्सा होंगे.

अमित टंडन अमित टंडन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • बिग बॉस 15 के लिए अमित को मिला ऑफर
  • शो करने के लिए एक्साइटेड अमित

सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस का 14वां सीजन काफी उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए फैंस को एंटरटेन करने में कामयाब हो पाया. शो में अकेले राखी सावंत लोगों का एंटरटेनमेंट करती गईं और लोगों की तारीफ भी उन्हें मिली जबकी शो का खिताब टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को मिला. अभी शो के खत्म हुए बहुत ज्यादा समय बीता भी नहीं है कि इसके अपकमिंग सीजन्स को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. शो में इस सीजन कौन-कौन कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करेंगे इसे लेकर डिटेल्स धीरे-धीरे सामने आ रही है. अब एक्टर अमित टंडन ने कन्फर्म किया है कि वे शो का हिस्सा होंगे.

Advertisement

अमित टंडन ने किया रिएक्ट

सिंगर, म्यूजिशियन और टीवी एक्टर अमित टंडन को बिग बॉस 15 के लिए शो की तरफ से ऑफर दिया गया था. अमित ने हालिया इंटरव्यू में शो को लेकर अपनी राय व्यक्त की. एक्टर ने पिंकविला से बातचीत के दौरान बताया कि- अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है. इसलिए ना तो मैं हां कह सकता हूं नाहीं मैं ना कह सकता हूं. वे हमेशा शो के लिए हर साल ऑफर देते हैं. मगर वे किसे फाइनलाइज करते हैं इस बात का खुलासा वे अंत में करते हैं.

बनना चाहते हैं बिगबॉस का हिस्सा

अमित ने आगे कहा कि- अगर आप मुझसे इस शो से जुड़ने के बारे में व्यक्तिगत रूप से जानना चाहते हैं तो मैं बता दूं कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं. पहली बार ऐसा हुआ है कि मैं इस शो को लेकर मेंटली प्रिपेयर्ड नजर आ रहा हूं. मैं इसे आजमाना चाहता हूं. ये मेरे लिए रोचक साबित हो सकता है. मैं इसे करने के लिए तैयार हूं. मतलब रोऊंगा भी और रुलाऊंगा भी. आप को दोनों तरह के इमोशन्स देखने को मिलेंगे. मुझे पता है कि मेरा खुद का भी इमोशनल मोमेंट वहां पर बनेगा. 

Advertisement

आलिया छिब्बा ही नहीं इन स्टार किड्स के कजिन भी रहते हैं चर्चा में

ये कंटेस्टेंट भी हो सकते हैं शामिल

बता दें कि सलमान खान का ये पॉपुलर शो फैंस खूब पसंद करते हैं और वे बिग बॉस के नए सीजन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बार सलमान खान के बिग बॉस में होस्ट बनने को लेकर भी तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. शो में कई सारे कंटेस्टेंटे्स के शामिल होने की संभावना है. इसमें अर्जुन बिजलानी, अनुषा दांडेकर, और दिशा वकानी समेत और भी नाम शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement