Advertisement

Bigg Boss 15: टास्क में Umar Riaz के सिर पर लगी चोट, Asim ने फोटो शेयर कर लिखा- तुम शाइन करोगे भाई

टास्क के दौरन उमर रियाज के सिर पर लगी चोट के बाद अब उमर के भाई और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज उनके सपोर्ट में सामने आए हैं. आसिम ने लाइव फीड से उमर की एक फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. फोटो में उमर के सिर पर चोट साफ देखी जा सकती है.

उमर रियाज और आसिम रियाज उमर रियाज और आसिम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • टास्क में उमर रियाज को लगी चोट
  • भाई आसिम ने शेयर की उमर की फोटो
  • उमर के लिए आसिम ने लिखा स्पेशल नोट

बिग बॉस 15 में सभी कंटेस्टेंट्स गेम में बने रहने के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. आसिम रियाज के भाई उमर रियाज भी गेम में अपनी गहरी छाप छोड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उमर का गेम धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है. घर के मुद्दों में अपनी राय देने से लेकर टास्क परफॉर्म करने तक, उमर की कोशिश काबिल-ए-तारीफ है. हाल ही में घर में हुए एक टास्क में उमर को चोट भी लग गई. 

Advertisement

टास्क में उमर को लगी चोट

दरअसल, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को 'डाकू का कब्जा' टास्क दिया था. इस टास्क में सभी जंगलवासी डाकू बने थे और उनका मुकाबला मुख्य घरवालों के साथ था. टास्क जीतने के जोश में जंगलवासी काफी एग्रेसिव मोड में दिखे. शमिता, निशांत और प्रतीक को 
टास्क करने से रोकने के चक्कर में जंगलवासी तीनों घरवासियों के साथ धक्का-मुक्की भी करते हुए दिखाई दिए और इसी दौरान उमर के सिर पर भी चोट लग गई. 

आसिम ने शेयर किया भाई उमर का फोटो

टास्क के दौरन उमर रियाज के सिर पर लगी चोट के बाद अब उमर के भाई और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज उनके सपोर्ट में सामने आए हैं. आसिम ने लाइव फीड से उमर की एक फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. फोटो में उमर के सिर पर चोट साफ देखी जा सकती है.

Advertisement

Bigg Boss 15: जय भानुशाली के गाली देने पर प्रतीक का हुआ ब्रेकडाउन, फूट-फूटकर रोए, खुद को ही जड़े थप्पड़

Spain की सड़कों पर घूमती दिखीं Priyanka Chopra, फोटो शेयर कर फैंस को दिया खास मैसेज 

भाई उमर के लिए आसिम का स्पेशल नोट
आसिम रियाज ने भाई उमर के सपोर्ट में उनकी फोटो शेयर करते हुए एक स्पेशल नोट भी लिखा है. आसिम ने लिखा- आप जो कुछ भी हासिल करते हैं, उसके लिए आपको कुछ खोना पड़ता है. मेरे भाई तुम शाइन करोगे.

बिग बॉस 13 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं आसिम रियाज
बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट उमर रियाज के भाई आसिम रियाज सीजन 13 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. शो के दौरान आसिम सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड हुए थे. शो में आसिम को फैंस का बेशुमार प्यार मिला. आसिम शो तो नहीं जीत पाए, लेकिन लोगों के दिल में इस तरह बस गए कि आज भी वो अपने फैंस के फेवरेट हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आसिम की तरह उमर भी पॉपुलैरिटी के मामले में खास मुकाम हासिल कर पाते हैं या नहीं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement