Advertisement

BB15: टास्क में Shamita Shetty के नाखूनों में लगी चोट, Tejasswi Prakash संग हुई कैटफाइट

निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल को कुछ जंगलवासियों ने मिलकर ब्लॉक किया वहीं शमिता शेट्टी को तेजस्वी प्रकाश ने ब्लॉक किया. इसके बाद शमिता चिल्लाती हैं कि उनके नाखूनों मे चोट लग गई है. जवाब में तेजस्वी कहती हैं कि चोट उन्हें भी लगी है लेकिन वो इस बात का मुद्दा नहीं बना रही हैं.

शमिता शेट्टी-तेजस्वी प्रकाश शमिता शेट्टी-तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • तेजस्वी-शमिता के बीच हुई लड़ाई
  • शमिता शेट्टी के नाखूनों में लगी चोट
  • तेजस्वी ने शमिता को सुनाई खरी खोटी

बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में जंगलवासियों और घरवासियों के बीच घमासान देखने को मिलेगा. टास्क जीतकर घर में घुसने के लिए जंगलवासी हर तरकीब अपना रहे हैं. टास्क के दौरान शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच कैटफाइट देखने को मिलेगी. टास्क में शमिता के नाखूनों में चोट लग जाती है. जिसके बाद दोनों एक्ट्रेसेज में बहसबाजी होती है.

शमिता शेट्टी-तेजस्वी प्रकाश में हुई कैटफाइट
शो का प्रोमो सामने आया है. जिसमें करण कुंद्रा की टीम फैसला करती है कि वो घरवासियों को अलग अलग रखेंगे ताकि वे टास्क जीत सके. निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल को कुछ जंगलवासियों ने मिलकर ब्लॉक किया वहीं शमिता शेट्टी को तेजस्वी प्रकाश ने ब्लॉक किया. इसके बाद शमिता चिल्लाती हैं कि उनके नाखूनों मे चोट लग गई है. जवाब में तेजस्वी कहती हैं कि चोट उन्हें भी लगी है लेकिन वो इस बात का मुद्दा नहीं बना रही हैं. शमिता तेजस्वी पर आरोप लगाती हैं कि उन्हें लगता है मैं चोट लगने का नाटक कर रही हूं. 

Advertisement

Sidharth Shukla को खोने का गम, क्या हमेशा के लिए मुंबई छोड़ रहीं Shehnaaz Gill ? जानें सच
 

वहीं तेजस्वी का कहना है कि उन्होंने शमिता के बारे में कोई बात नहीं की है. शमिता शेट्टी कहती हैं कि जंगलवासियों ने टास्क को गलत तरीके से खेला है. निशांत को दो लोगों ने ब्लॉग किया और उनके मुंह पर ब्लैंकेट डाल दिया. इसे शमिता सही नहीं मानतीं और इसके खिलाफ आवाज उठाती हैं. 

ड्रग्स केस में फंसा बेटा Aryan Khan, क्या Shahrukh Khan की ब्रांड वैल्यू पर पड़ेगा असर?
 

ऐसा नहीं है कि इस टास्क के दौरान बस लड़ाई झगड़ा ही हो रहा है. प्रोमो मे घरवालों की मस्ती भी दिखाई गई है. वे सभी डाकू बने दिखे. तेजस्वी स्टाइलिश डाकू बनी हैं जो कि मेल डाकुओं को रिझा रही हैं. बिग बॉस 15 में जिस तरह पहले हफ्ते में जबरदस्त हंगामा हुआ था. दूसरा हफ्ता भी फुलऑन एंटरटेनिंग होने वाला है. इस हफ्ते बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. इनमें विशाल कोटियन, विधि पंड्या, डोनल बिष्ट, ईशान सहगल, अकासा सिंह, अफसाना खान के नाम शामिल हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement