Advertisement

Bigg Boss 15: पहले ही हफ्ते सलमान खान के शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट!

शाहरुख खान की फिल्म डॉन 2 में काम कर चुके साहिल ने बिग बॉस में ग्रैंड एंट्री मारी थी. लेकिन बीबी हाउस में जाते ही वे फुस्स हो गए. साहिल पूरे हफ्ते ना ही स्क्रीन पर दिखे और ना ही साहिल की कोई आवाज तक सुनने को मिली.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • साहिल श्रॉफ हुए बिग बॉस से बेघर!
  • इस हफ्ते सभी जंगलवाली हैं नॉमिनेट
  • वीकेंड का वार में मचेगा धमाल

बिग बॉस सीजन 15 में सभी कंटेस्टेंट्स ने काफी एक्साइटमेंट के साथ एंट्री मारी थी. पूरा हफ्ता कमाल का बीता. अब बारी है वीकेंड का वार की और पहले हफ्ते के एविक्शन की. क्योंकि इस हफ्ते सभी जंगलवाले नॉमिनेटेड हैं. ऐसे में कौन घर से बेघर होगा इसका खुलासा शो में रविवार को होगा, लेकिन बिग बॉस फैनक्लब पर एविक्टेड कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो गया है.

Advertisement

क्या साहिल श्रॉफ हुए बिग बॉस से एविक्ट!

बिग बॉस के फैनक्लब के अनुसार, पहले ही हफ्ते में घर से बाहर निकलने वाले कंटेस्टेंट का नाम साहिल श्रॉफ है. शाहरुख खान की फिल्म डॉन 2 में काम कर चुके साहिल ने बिग बॉस में ग्रैंड एंट्री मारी थी. लेकिन बीबी हाउस में जाते ही वे फुस्स हो गए. साहिल पूरे हफ्ते ना ही स्क्रीन पर दिखे और ना ही साहिल की कोई आवाज तक सुनने को मिली.

Cruise Drugs Case: क्यों Aryan Khan की बेल को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने किया रिजेक्ट?

अब साहिल के एविक्शन की खबर में कितनी सच्चाई है ये तो रविवार के एपिसोड में मालूम पड़ जाएगा. साहिल की बात करें तो, उनके लिए पहले हफ्ते में घर से बाहर जाना दुखद होगा. वे शो में अपनी पहचान बनाने आए थे. लेकिन ये पहचान उन्हें बिग बॉस का मंच नहीं दे पाया. 

Advertisement

BB Weekend Ka Vaar: प्रतीक सहजपाल पर भड़के Salman Khan, बोले- 'अगर मेरी बहन होती तो मैं आपकी...'
 

साहिल ने बिग बॉस हाउस में अपना अलग ग्रुप बनाने की भी कोशिश की थी. एक एपिसोड में वो कहते दिखे थे कि जीत मैं भी सकता हूं, खेल मैं भी सकता हूं. लेकिन साहिल शो में बस दावे ही करते रह गए और शो से बाहर हो गए. साहिल में शो को लेकर जुनून और पैशन नहीं दिखा था. शायद इसीलिए दर्शकों को भी उनका गेम पसंद नहीं आया. वैसे साफ शब्दों में कहें तो साहिल ने गेम खेला ही नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement