Advertisement

Bigg Boss 15: राजीव ने लगाया VIP कंटेस्टेंट्स पर शमिता और उन्हें तोड़ने का आरोप, नेहा बोलीं-इनके खाने में थूक दो

शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि राशन सिलेक्ट करने को लेकर नेहा भसीन और तेजस्वी प्रकाश के बीच जबरदस्त जुबानी जंग हो जाती है. राशन को लेकर अपनी मनमानी करने पर नेहा भसीन तेजस्वी से कहती हैं कि उनके पास दिमाग की कमी है और वो बस चिल्लाना जानती हैं. 

राजीव अदातिया और नेहा भसीन राजीव अदातिया और नेहा भसीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • वीआईपी कंटेस्टेंट्स से भिड़े राजीव
  • राजीव ने वीआईपी कंटेस्टेंट्स पर लगाया शमिता और उन्हें तोड़ने का आरोप
  • करण-तेजस्वी पर भड़के उमर

बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में वीआईपी और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त लड़ाई-झगड़े होने वाले हैं. राशन को लेकर शो के कमिंग एपिसोड में घरवालों के बीच घमासान मचने वाला है. वहीं, दूसरी ओर वीआईपी कंटेस्टेंट्स भी आपस में एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे.  

तेजस्वी पर भड़कीं नेहा

शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि राशन सिलेक्ट करने को लेकर नेहा भसीन और तेजस्वी प्रकाश के बीच जबरदस्त जुबानी जंग हो जाती है. राशन को लेकर अपनी मनमानी करने पर नेहा भसीन तेजस्वी से कहती हैं कि उनके पास दिमाग की कमी है और वो बस चिल्लाना जानती हैं. 

Advertisement

राजीव ने लगाए वीआईपी कंटेस्टेंट्स पर आरोप

प्रोमो में आगे दिखाया गया कि बिग बॉस वीआईपी मेंबर्स को एक टास्क देते हैं, जिसमें उन्हें नॉन वीआईपी सदस्यों को 1 से 5 के बीच रेटिंग देनी होगी. तेजस्वी राजीव को 1 नंबर देंगी, जो सबसे कम होगा. इस बात पर राजीव भड़क जाएंगे और गुस्से में कहेंगे- तुम सभी लोग आपस में लड़ते हो, तुम सभी एग्रेसिव होते हो. सलमान सर से तुम सभी को फटकार मिलती है और मुझे ये रेटिंग मिल रही है. तुम सभी हमें टारगेट कर रहे हो और शमिता, नेहा और मेरा बॉन्ड तोड़ना चाहते हो.


Urfi Javed ने पहना 1500 रुपये का नाइटसूट, फिर ऐसे बदला लुक 

उमर की हुई करण-तेजस्वी से लड़ाई

राजीव की यह सारी बातें सुनकर नेहा भसीन उनसे कहती हैं- जरा थूक देना इनके खाने में. नेहा की इस बात पर सभी लोग शॉक्ड हो जाते हैं. इसके अलावा शो के कमिंग एपिसोड में उमर रियाज अपने फ्रेंड तेजस्वी और करण कुंद्रा से भी भिड़ते हुए नजर आएंगे, क्योंकि वो लोग अपने आगे उमर की किसी बात को नहीं सुनते हैं. कुल मिलाकर शो का कमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार और ड्रामे से भरपूर होने वाला है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement