Advertisement

BB15: अभिजीत को बेस्ट फ्रेंड कहने पर प्रतीक ने उठाए दोनों की 'लव-हेट' दोस्ती पर सवाल, फूट-फूटकर रोईं देवोलीना

देवोलीना बॉक्स में बैठे घरवाले को हराने के लिए अंदर स्प्रे डालती रहती हैं. यह देखकर प्रतीक उनसे कहते हैं-अंदर वेंटिलेशन की जगह तो छोड़ दो. इसपर देवोलीना कहती हैं- जब तुम करते हो कुछ तो तुम्हें कोई नहीं रोकता है ना, मुझे करने दो, जो मैं कर रही हूं. 

देवोलीना और प्रतीक सहजपाल देवोलीना और प्रतीक सहजपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • प्रतीक-राखी संग देवोलीना की हुई लड़ाई
  • प्रतीक ने उठाए देवोलीना-अभिजीत की दोस्ती पर सवाल
  • लड़ाई के बाद रोईं देवोलीना

बिग बॉस में दोस्त कब दुश्मन बन जाते हैं, इस बात का अंदाजा खुद घरवालों को भी नहीं होता है. ऐसा ही कुछ देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ भी हो रहा है. देवोलीना की उनके दोस्तों संग एक के बाद एक लड़ाइयां हो रही हैं. रश्मि और अभिजीत संग दोस्ती में दरार पड़ने के बाद अब देवोलीना की लड़ाई प्रतीक सहजपाल और राखी सावंत से भी होती हुई नजर आएगी.

Advertisement

देवोलीना को राखी ने सुनाई खरी-खोटी

शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि एलिमिनेशन टास्क में देवोलीना बॉक्स में बैठे कंटेस्टेंट्स को सबसे ज्यादा टॉर्चर कर रही हैं. यह देखकर देवोलीना की दोस्त राखी सावंत उन्हें खरी-खोटी सुनाती हैं. राखी देवोलीना से कहती हैं- तुम जल्लाद बन रही हो. तेरे जैसा घिनौना चेहरा सामने नहीं आया. दोस्ती-दोस्ती की आड़ में रही तू. सबको इस्तेमाल करती गई. तू घटिया है. राखी आगे कहती हैं- हजार चुड़ैल मरी होंगी, जब तू एक पैदा हुई होगी. तेरी जिंदगी पर थू है. 

इसके बाद देवोलीना बॉक्स में बैठे घरवाले को हराने के लिए अंदर स्प्रे डालती रहती हैं. यह देखकर प्रतीक उनसे कहते हैं-अंदर वेंटिलेशन की जगह तो छोड़ दो. इसपर देवोलीना कहती हैं- जब तुम करते हो कुछ तो तुम्हें कोई नहीं रोकता है ना, मुझे करने दो, जो मैं कर रही हूं. 

Advertisement

हनीमून पर Shraddha Arya के बिकिनी पोज को पति ने किया रीक्रिएट, शॉर्ट्स पहनकर पूल किनारे यूं दिया पोज 

कैसा रहा Sushmita Sen का साल 2021? एक्ट्रेस ने खट्टे मीठे पलों के साथ फैंस का किया शुक्रिया 

प्रतीक ने उठाए देवोलीना-अभिजीत की दोस्ती पर सवाल

देवोलीना के बर्ताव से परेशान होकर प्रतीक गुस्से में चिल्लाकर कहते हैं- तुम बेवकूफ हो क्या? इसपर देवोलीना पलटवार करते हुए कहती हैं- इंसानियत सिर्फ तुम में ही है. तुम्हीं इंसान हो, बाकी सब जानवर हैं. 

इसी बीच अभिजीत कहते हैं- देवोलीना मेरी हेयर ड्रेसर है. लेकिन देवोलीना कहती हैं- मैं आपकी बेस्ट फ्रेंड हूं. इसपर प्रतीक कहते हैं- कल तक झगड़ा और आज बेस्ट फ्रेंड. वाह क्या बात है. 

फूट-फूटकर रोईं देवोलीना

प्रतीक और राखी सावंत से लड़ाई के बाद देवोलीना बाथरूम एरिया में जाकर फूट-फूटकर रोती हैं और तेजस्वी से कहती हैं- मुझे लगता है कि अभिजीत के अलावा मुझे यहां कोई नहीं समझता है. लोग मुझे यहां जज कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement