
बिग बॉस 15 का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार और इमोशंस से भरपूर होने वाला है. शो में कंटेस्टेंट्स दिवाली का जश्न मानते हुए नजर आएंगे. दिवाली के मौके पर कंटेस्टेंट्स को उनके घर से आए गिफ्ट्स दिए जाएंगे, जिन्हें देखकर वो काफी इमोशनल दिखाई देंगे. लेकिन कंटेस्टेंट्स को उनकी फैमिली के गिफ्ट्स इतनी आसानी से नहीं मिलेंगे, बल्कि इसमें भी आपको एक खास ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
कैप्टेंसी के लिए लड़ेंगे माइशा-उमर
शो के अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस बताएंगे कि कैप्टेंसी के दो दावेदार माइशा और उमर डिसाइड करेंगे कि वो घरवालों को उनके फैमिली के गिफ्ट्स देना चाहते हैं या नहीं. कैप्टेंसी के लिए लड़ रहे माइशा और उमर अगर घरवालों को उनके गिफ्ट्स देंगे तो उनके पॉइंट्स कट जाएंगे.
फैमिली का गिफ्ट पाकर इमोशनल हुए जय
शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि माइशा अय्यर अपना पॉइंट हारकर जय भानुशाली को उनके घर से आए गिफ्ट्स दे देंगी. जय की पत्नी माही ने उन्हें एक स्पेशल ब्लैंकेट भेजा है, जो उनकी लिटिल प्रिंसेस तारा के कपड़ों से बनाया गया है. जय के लिए इतने अमेजिंग गिफ्ट्स देखकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं. लेकिन जय अपनी बेटी से जुड़े स्पेशल गिफ्ट्स पाकर काफी इमोशनल होते हुए दिखाई देंगे और उन्हें याद करके फूट-फूटकर रोएंगे.
पिंक ब्लाउज-ऑरेंज साड़ी में Urfi Javed, फैंस को विश की Diwali, बोलीं- पटाखे मत फोड़ो...
जय संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं माइशा
शो के प्रोमो वीडियो में तेजस्वी प्रकाश भी इमोशनल होते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं जय और माइशा की बात करें तो दोनों एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. जय शुरुआत से ही माइशा को अपनी बहन मानते हैं और हमेशा उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. यही वजह है कि जय की खुशी के लिए माइशा अपने कैप्टेन बनने के चांस को भी खोने से पीछे नहीं हटेंगी. शो का प्रोमो वीडियो देखकर यह तो तय है कि बिग बॉस 15 का दिवाली स्पेशल एपिसोड सच में एंटरटेनमेंट, ड्रामे और इमोशंस से भरपूर होने वाला है.