Advertisement

मुश्किलों में BB15 के कंटेस्टेंट्स Umar Riaz, दर्ज हुआ केस, लगे ये गंभीर आरोप

फैजान अंसारी नाम के एक डिजाइनर ने उमर रियाज के खिलाफ केस फाइल किया है. डिजाइनर का आरोप है कि आसिम रियाज के भाई उमर रियाज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके डिजाइनर कपड़ों में तस्वीरें शेयर करते हुए उनके ब्रांड को टैग नहीं कर रहे हैं.

उमर रियाज उमर रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • मुश्किलों में फंसे उमर रियाज
  • उमर के खिलाफ दर्ज हुआ केस
  • डिजाइनर ने लगाए आरोप

बिग बॉस 15 में धीमी रफ्तार से आगे बढ़ने वाले उमर रियाज ने चंद हफ्तों में ही पूरी बाजी पलट दी है. बिग बॉस 15 के कमजोर खिलाड़ी माने जा रहे उमर रियाज आज शो की ट्रॉफी जीतने के हकदार बताए जा रहे हैं. लेकिन बढ़ती फैन फॉलोइंग के बीच उमर रियाज की मुश्किलें भी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. बाहरी दुनिया में उमर रियाज के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. 

Advertisement

उमर रियाज के खिलाफ केस दर्ज

फैजान अंसारी नाम के एक डिजाइनर ने उमर रियाज के खिलाफ केस फाइल किया है. डिजाइनर का आरोप है कि आसिम रियाज के भाई उमर रियाज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके डिजाइनर कपड़ों में तस्वीरें शेयर करते हुए उनके ब्रांड को टैग नहीं कर रहे हैं.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: शादी के बाद सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी कटरीना-विक्की की जोड़ी, मिल रहे कई ऑफर! 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Sangeet: कटरीना की शादी में Ex बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के गानों की 'No Entry', काला चश्मा गाने पर करेंगी परफॉर्म 

डिजाइनर ने उमर पर लगाए ये आरोप

डिजाइनर का यह भी आरोप है कि उमर ने जानकर अपने फोटोज के साथ किसी दूसरे डिजाइनर को टैग किया है. गलत ब्रांड को उनके आउटफिट्स का क्रेडिट देने के लिए फैजान अंसारी ने उमर रियाज के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 

Advertisement

अपने कई इंटरव्यू में फैजान ने उमर पर आरोप लगाते हुए कहा- उमर एक फ्रॉड इंसान हैं और वो बुली करते हैं. डिजाइनर ने कहा कि वो उमर का रियल चेहरा लोगों के सामने लेकर आएंगे और दुनिया को दिखाएंगे कि उमर हकीकत में कैसे इंसान हैं. 

फैंस को पसंद आ रहा उमर का गेम

बिग बॉस के गेम की बात करें तो शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो में उमर अब फ्रंटफुट पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. कमजोर खिलाड़ी से उमर एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनते जा रहे हैं. उमर के गेम और जोश को काफी पसंद किया जा रहा है. उमर के फैंस उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement