Advertisement

BB फिनाले से पहले गुस्से में Rakhi Sawant, क्यों बोलीं- मुझे छेड़ा तो 200cr का मानहानि का केस करूंगी

बिग बॉस का फिनाले शूट हो चुका है. इस दौरान सभी पुराने कंटेस्टेंट्स स्टेज पर सलमान के साथ आ चुके हैं. राखी सावंत भी पति रितेश संग फिनाले में शामिल हुई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एन्डेमॉल शाइन के बाहर ब्लू लेदर गाउन में नजर आ रही हैं. 

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • ब्लू गाउन में राखी आईं नजर
  • फिनाले में पति रितेश संग आएंगी नजर

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का फिनाले 29 और 30 जनवरी को होगा. फिनाले में छह कंटेस्टेंट्स हैं जो ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. इस लिस्ट में करण कुंद्रा, रश्मि देसाई, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश हैं. हालांकि, शो का फिनाले शूट हो चुका है. इस दौरान सभी पुराने कंटेस्टेंट्स स्टेज पर सलमान के साथ आ चुके हैं. राखी सावंत भी पति रितेश संग फिनाले में शामिल हुई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एन्डेमॉल शाइन के बाहर ब्लू लेदर गाउन में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

राखी ने बजाई फैन की बैंड
राखी सावंत को एंटरटेनमेंट क्वीन कहा जाता है. हर बार की तरह इस बार भी इनका कॉस्ट्यूम काफी अलग नजर आया. उनके ब्लू लेदर गाउन में नीचे की ओर फ्रिल लगी है. बॉडी फिटेड इस गाउन में कंधों पर लेयरिंग नजर आ रही है. प्लंज नेकलाइन फ्रंट से ओपन है. इसके साथ राखी ने हैवी मेकअप किया हुआ है और सिर पर गोल्डन बीड्स का हेडगियर पहना हुआ है. ब्लू आईशैडो राखी के लुक को कम्प्लीट कर रहा है. फिनाले स्टेज पर जाने के दौरान राखी को काफी मीडिया घेरती नजर आ रही है. 

इसी बीच राखी के गाउन पर एक मीडियाकर्मी का पैर लग जाता है. इसपर राखी कहती हैं कि अगर किसी ने मुझे छेड़ा तो उसपर 200 करोड़ का मानहानि केस दर्ज करा दूंगी. हटो यहां से. राखी ने इस दौरान रितेश का हाथ थामा हुआ था. 

Advertisement

Bigg Boss 15 फिनाले से पहले Shamita Shetty को Shilpa Shetty ने किया सपोर्ट, हाथ जोड़कर फैंस से मांगे वोट

राखी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मीडिया ने उनसे अभिजीत बिचुकले के बारे में सवाल किया. मीडिया का सवाल था कि अभिजीत ने सलमान खान और शो के मेकर्स के बारे में कई चीजें कही हैं. कई खुलासे भी किए हैं. इसपर राखी ने कहा कि बिचुकले जी ने समाधि ले ली है. उन्होंने खुद को चुनवा दिया है. इसपर मीडिया ने बोला कि बिचुकले ने सलमान खान के बारे में कई गलत चीजें कही हैं. इसपर राखी ने कहा कि मेरे सलमान सर के बारे में कोई भी कुछ भी कहेगा तो राखी सावंत उसकी बैंड बजा देगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement