Advertisement

क्यों दूसरी बार भी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूकीं Rashmi Desai, बताया कहां हुई गलती?

रश्मि देसाई ने बिग बॉस 15 में वाइल्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री ली थी. रश्मि देसाई ने शो का हर टास्क शिद्दत से निभाया. पर फिर भी वो विनर नहीं बन पाईं. बिग बॉस 13 में भी रश्मि देसाई शो के आखिरी पड़ाव पर आकर घर से बेघर हुईं थीं.

रश्मि देसाई, सलमान खान रश्मि देसाई, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:14 AM IST
  • मां ने किया रश्मि की किस्मत का फैसला
  • फिनाले की रेस आउट हुईं रश्मि

बिग बॉस 15: बिग बॉस ग्रैंड फिनाले का आगाज हो चुका है. इस बार टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला उनकी मम्मियों से शुरू हुआ. सलमान खान ने सबसे पहले टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की मम्मियों का स्वागत किया. इसके बाद सभी मांओं को एक कैंडी टास्क दिया. इस टास्क के जरिये किसी एक सदस्य का एलिमिनेशन होना था और अफसोस रश्मि देसाई फिर विनर बनने से रह गईं. 

Advertisement

टॉप 6 में आ कर शो से बाहर हुईं रश्मि 
रश्मि देसाई ने बिग बॉस 15 में वाइल्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री ली थी. कंटेस्टेंट्स के तौर पर रश्मि देसाई ने शो का हर टास्क शिद्दत से निभाया. पर फिर भी वो विनर नहीं बन पाईं. बिग बॉस 13 में भी रश्मि देसाई शो के आखिरी पड़ाव पर आकर घर से बेघर हुईं थीं. इस दफा भी ऐसा ही हुआ. ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंच कर वो आउट हो गईं.

Bigg Boss 15 की ट्रॉफी छोड़ पैसों का ब्रीफकेस लेकर शो से निकला ये कंटेस्टेंट, जानें कौन?

रश्मि देसाई का एलिमेशन उनकी मां के हाथ हुआ. शो के होस्ट सलमान ने रश्मि देसाई की मां को एक टास्क दिया, जिसमें रश्मि अनसेफ निकलीं और उन्हें घर से बाहर आना पड़ा. सलमान खान से बातचीत के दौरान रश्मि देसाई ने बताया कि वो वाइल्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आईं थीं. शो में पहले से मौजूद लोगों के बीच जीत हासिल करना मुश्किल था. पर वो खुश हैं कि वाइल्ड कंटेस्टेंट होने के बावजूद टॉप 6 में पहुंची.

Advertisement

Rudra Trailer Out: एक्शन मोड में Ajay Devgn, शातिर अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होगा 'रुद्र'?

कौन होगा विनर?

रश्मि देसाई शो की मजबूत कंटेस्टेंट थीं. रश्मि के जाने के बाद करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल बचें हैं. देखना होगा कि इनमें से अंत तक कौन बचता है और ट्रॉफी किसके हाथ लगती है. बिग बॉस फिनाले जीतने वाले को चमचामाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये भी ईनाम में मिलेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement