Advertisement

Bigg Boss 15 Winner: Pratik Sehajpal के हारने से टूटा गौहर खान का दिल, काम्या पंजाबी बोलीं-आप ही मेरे विनर हैं

ज्यादातर सेलेब्स प्रतीक सहजपाल को बिग बॉस 15 का विनर मान रहे थे. इनमें से एक गौहर खान भी हैं. गौहर शो की शुरुआत से ही प्रतीक को ही विनर बता रही थीं, लेकिन प्रतीक के ट्रॉफी न जीतने से गौहर काफी उदास दिखाई दे रही हैं. गौहर ने अपने एक ट्वीट में प्रतीक को शो का विनर बताया है और उनको मोटिवेट किया है. 

काम्या पंजाबी, प्रतीक सहजपाल और गौहर खान काम्या पंजाबी, प्रतीक सहजपाल और गौहर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST
  • प्रतीक सहजपाल बने फर्स्ट रनर अप
  • प्रतीक के हारने से उदास हुईं गौहर खान

टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस 15 का फिनाले हो चुका है. इस बार सीजन 15 की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश ने जीती है. प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर अप रहे, जबकि करण कुंद्रा तीसरे नंबर पर आए. तेजस्वी प्रकाश के बिग बॉस 15 के विनर बनने से उनके फैंस तो बेहद खुश हैं, लेकिन कई यूजर्स और सेलेब्स तेजस्वी के ट्रॉफी जीतने पर खुश नहीं हैं. 

Advertisement

प्रतीक के हारने से उदास हैं सेलेब्स

ज्यादातर सेलेब्स प्रतीक सहजपाल को बिग बॉस 15 का विनर मान रहे थे. इनमें से एक गौहर खान भी हैं. गौहर शो की शुरुआत से ही प्रतीक को ही विनर बता रही थीं, लेकिन प्रतीक के ट्रॉफी न जीतने से गौहर काफी उदास दिखाई दे रही हैं. गौहर ने अपने एक ट्वीट में प्रतीक को शो का विनर बताया है और उनको मोटिवेट किया है. 

 

गौहर ने प्रतीक को किया मोटिवेट

गौहर खान ने अपने ट्वीट में लिखा-अनाउंसमेंट के समय स्टूडियो की साइलेंस ने सब कुछ बयां कर दिया. सिर्फ एक ही डिजर्विंग विनर है और दुनिया ने उसे शाइन होते हुए देखा है. प्रतीक सहजपाल आपने दिल जीते हैं. हर गेस्ट जो आ रहा था, आप ही उनके फेवरेट थे. पब्लिक आपको प्यार करती है. हमेशा अपना सिर ऊंचा रखें. 

Advertisement

 

 

 

Bigg Boss 15 Finale: जुनून के दम पर प्रतीक सहजपाल ने तय किया लंबा सफर, बने सीजन 15 के फर्स्ट रनरअप 

काम्या पंजाबी ने भी प्रतीक को ही अपना विनर बताया है
काम्या ने अपने ट्वीट में लिखा- प्रतीक सहजपाल आप मेरे विनर हो और हमेशा रहोगे. आपने बहुत अच्छा किया है. आपकी जर्नी और गेम और शो के प्रति आपके पैशन से मुझे प्यार हो गया. हमेशा खुश रहें. भविष्य के लिए बहुत सारा प्यार और दुआएं. 

 

 

तेजस्वी के विनर बनने से नाराज हो रहे यूजर्स
तेजस्वी प्रकाश के विनर बनने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो रहे हैं. कई यूजर्स शो को बायस्ड बता रहे हैं और बॉयकॉट करने की बातें कर रहे हैं. प्रतीक सहजपाल को फैंस और सेलेब्स का बेशुमार प्यार मिला है. ज्यादातर लोग प्रतीक को ही विनर बनते देखना चाहते थे, लेकिन तेजस्वी के जीतने से कई फैंस और सेलेब्स के दिल टूट गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement