Advertisement

BB15 Grand Finale: 10 लाख या ट्रॉफी? Ex विनर्स ने घरवालों को दिया बड़ा ऑफर, कौन करेगा एक्सेप्ट?

BB15 Grand Finale: ट्रॉफी जीतने से पहले बिग बॉस के एक्स विनर्स ने सभी घरवालों को एक बड़ी कंफ्यूजन में डाल दिया है. बिग बॉस के एक्स विनर्स गौतम गुलाटी, गौहर खान, उर्वशी ढोलकिया, श्वेता तिवारी और रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 15 के विनर्स की अनाउंसमेंट से कुछ की लम्हे पहले सभी घरवालों को एक बड़ा ऑफर दिया है.

बिग बॉस एक्स विनर्स बिग बॉस एक्स विनर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • आज है बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले
  • एक्स विनर्स ने कंटेस्टेंट्स को ऑफऱ किए 10 लाख रुपये

Bigg Boss 15 Grand Finale: आखिरकार आज लाखों फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. बिग बॉस 15 का आज ग्रैंड फिनाले है और फैंस को आज सीजन 15 का विनर मिल जाएगा. ग्रैंड फिनाले को लेकर फैंस और कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है. हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी. 

एक्स विनर्स ने घरवालों को दिया बड़ा ऑफर

Advertisement

ट्रॉफी जीतने से पहले बिग बॉस के एक्स विनर्स ने सभी घरवालों को एक बड़ी कंफ्यूजन में डाल दिया है. बिग बॉस के एक्स विनर्स गौतम गुलाटी, गौहर खान, उर्वशी ढोलकिया, श्वेता तिवारी और रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 15 के विनर्स की अनाउंसमेंट से कुछ की लम्हे पहले सभी घरवालों को एक बड़ा ऑफर दिया है. एक्स विनर्स ने सभी फाइनलिस्ट्स को 10 लाख रुपये की रकम ऑफर की है. घरवाले चाहें तो वो ट्रॉफी जीतने की रेस से खुद को बाहर करके 10 लाख रुपये जीत सकते हैं. 

BB15: लड़ाई के बीच Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash को किया KISS, बंद हुई एक्ट्रेस की बोलती 

Aaradhya Bachchan की मिली हमशक्ल, फैंस ने BlackPink की इस स्टार से की तुलना, कहा- कार्बन कॉपी 

कौन लेगा 10 लाख रुपये? 
ट्रॉफी छोड़कर 10 लाख रुपये की रकम कौन लेगा, ये तो एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो निशांत भट्ट ने 10 लाख रुपये का ब्रीफकेस लेकर खुद को बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर कर लिया है.

Advertisement

निशांत के पैसों का ब्रीफकेस लेने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. ये खबर जानने के बाद निशांत के फैंस काफी उदास हैं, क्योंकि उनके फैन चाहते थे कि ट्रॉफी जीतने के इतने करीब आकर निशांत गेम के अंत तक बने रहें. अब निशांत ने 10 लाख रुपयों का ब्रीफकेस लिया है या नहीं, ये तो आज आपको कुछ ही घंटों के बाद पता ही चल जाएगा.

इसी के साथ फैंस के बीच शो के विनर को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. वोटिंग लाइन्स बंद हो चुकी हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इस बार बिग बॉस 15 की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement