
बिग बॉस 15 का फिनाले होने जा रहा है. कुछ ही देर में फिनाले शुरू हो जाएगा. दो दिन तक चलने वाले इस ग्रैंड फिनाले में जबरदस्त मनोरंजन देखने को मिलेगा. बिग बॉस के फिनाले तक सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स पहुंच पाए हैं. कई सारे साथी इस सफर में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी पीछे छूट गए. सब्र और अपनी हिम्मत के दम पर 6 कंटेस्टेंट्स फाइनल राउंड तक पहुंचने में कामियाब रहे. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे कंटेस्टेंट्स अपनी मॉम्स को देखकर काफी सरप्राइज नजर आ रहे हैं. मगर इससे भी बड़े सरप्राइज के बारे में उन्हें बाद में पता चलता है.
मॉम्स से मिल कर कंटेस्टेंट्स भावुक
कलर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अपनी मॉम्स को देखकर कंटेस्टेंट्स भावुक हो जाते हैं और सभी की आंखें भर आती हैं. करीब 4 महीने बिग बॉस के घर के अंदर बिताने के बाद कंटेस्टेंट्स को उनकी मां की झलक देखने को मिली है. ये अपने आप में उनके लिए किसी उपहार से कम नहीं है. मगर कंटेस्टेंट्स को क्या मालूम की ये उपहार एक शॉकिंग सरप्राइज भी लेकर आया है.
दरअसल सभी कंटेस्टेंट्स की मां के पास उनके बच्चों के वोट्स काउंट हैं. ऐसे में एक-एक कर सभी अपने-अपने बच्चों के वोट्स काउंट्स का खुलासा करेंगी. इसमें से जिन भी कंटेस्टेंट्स के वोट्स सबसे कम होंगे वो सीधा बिग बॉस ट्रॉफी की रेस से बाहर हो जाएगा. यानि एलिमिनेट हो जाएगा. कुछ पलों का ही बस इंतजार है फिर एक-एक कर सारे सस्पेंस खुलने वाले हैं.
BB15 Grand Finale से पहले Top-4 फाइनलिस्ट का खुलासा, जानें कौन हुआ एविक्ट?
कौन उठाएगा बिग बॉस 15 की ट्रॉफी
बिग बॉस फिनाले की बात करें तो इस बार 2 भागों में फिनाले को रखा गया है. शनिवार और रविवार को फिनाले का ग्रैंड एंजॉयमेंट देखने को मिलेगा. कई सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स के साथ बिग बॉस 15 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में सभी को बस वो एक नाम सुनने का इंतजार है जो बिग बॉस 15 की ट्रॉफी उठाएगा. वैसे रिपोर्ट्स में तो ऐसा सामने आ रहा है कि रश्मि देसाई को सबसे कम वोट मिले हैं और वे शो से बाहर हैं. मगर अभी कुछ भी साफ तौर पर कहना जल्दबाजी होगी.