Advertisement

Jay Bhanushali बने Bigg Boss 15 का 'खाली घड़ा', सलमान ने दिखाया आईना तो हुए इमोशनल

शो में गेस्ट बनकर आए कई लोगों ने जय को गेम में एक्टिव होने की सलाह दी, लेकिन जय वैसे के वैसे ही रहे. अब बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने जय भानुशाली को जबरदस्त तरीके से गेम में आईना दिखाया, जिसके बाद वो इमोशनल होते दिखे.  

सलमान खान और जय भानुशाली सलमान खान और जय भानुशाली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • सलमान ने जय भानुशाली को दिखाया आईना
  • सलमान की फटकार सुनकर इमोशनल हुए जय

टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर और होस्ट जय भानुशाली ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री की थी, तो फैंस को लगा था कि वो शो में कमाल कर देंगे और विनर बनकर ही बाहर आएंगे. लेकिन शो में दिन और हफ्ते गुजरते गए और फैंस जय भानुशाली के गेम में एक्टिव होने का इंतजार करते रहे. शो में गेस्ट बनकर आए कई लोगों ने जय को गेम में एक्टिव होने की सलाह दी, लेकिन जय वैसे के वैसे ही रहे. अब बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने जय भानुशाली को जबरदस्त तरीके से गेम में आईना दिखाया, जिसके बाद वो इमोशनल होते दिखे.  

Advertisement

सलमान ने जय को बताया खाली घड़ा
सलमान खान ने जय भानुशाली को उनके गेम में आईना दिखाते हुए कहा कि वो बिग बॉस के घर में एक खाली घड़ा हैं. सलमान ने कहा कि जय सिर्फ बजते हैं, लेकिन घर में उनकी कोई कहानी नहीं है. सलमान ने कहा कि जय किसी सही मुद्दे पर स्टैंड नहीं लेते हैं और अगर लेते भी हैं तो थोड़ी देर बाद ही ठंडे पड़ जाते हैं. 

जय ने कही ये बात

जय ने अपनी सफाई देते हुए सलमान खान को बताया कि वो अकेले खेलना चाहते थे, लेकिन घर में दो ग्रुप बन गए हैं. इसलिए वो अकेले ही रह गए. सलमान ने कहा कि शो में उनके होने ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding: राजकुमार-पत्रलेखा के प्री-वेडिंग फंक्शन की Inside Photos

Advertisement

Katrina Kaif- Vicky Kaushal की शादी में शामिल नहीं होंगे सलमान खान, ऐसी है चर्चा! 

सलमान ने जय से कहा कि उन्होंने घर के बाहर करोड़ों फैंस के दिल जीते हैं, फिर घर में वो क्यों खुद को रोक रहे हैं. सलमान ने जय की तारीफ करते हुए कहा कि वो चाहें तो चुटकी में फैंस के दिल जीत सकते हैं. सलमान ने जय को मोटिवेट करते हुए कहा कि वो जैसे बाहरी दुनिया में हैं, वैसे ही शो में गेम खेलें. 

इमोशनल हुए जय
सलमान खान से फटकार खाने के बाद जय भानुशाली काफी इमोशनल नजर आए. जय की आखों में आंसू आ गए. इसके बाद जय ने सलमान खान से वादा किया कि वो गेम में खुलकर सामने आएंगे. अब यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि जय अपने गेम में बदलाव करते हैं या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement