
हाईवोल्टेज ड्रामा और लड़ाई-झगड़े के बाद बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स एक नया टास्क करते हुए दिखाई देंगे. इस टास्क में जीतने वाली टीम को बिग बॉस के मुख्य घर में एंट्री करने का मौका मिलेगा. टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स तमाम कोशिशें करते हुए नजर आएंगे. लेकिन शमिता शेट्टी के फैसले से कुछ कंटेस्टेंट्स गुस्से में भी दिखाई देंगे.
जीतने वाली टीम को मिलेगी मुख्य घर में एंट्री
बिग बॉस आज के एपिसोड में सभी जंगलवासियों को एक टास्क देंगे. टास्क का प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगलवासियों को दो टीमों में बांटा जाएगा और जीतने वाली टीम के सदस्यों को ही बिग बॉस के मुख्य घर में एंट्री लेने का गोल्डन चांस मिलेगा. वीडियो में जंगलवासी शमिता शेट्टी को उनके हक में फैसला करके उन्हें जीताने की रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
टास्क जीतने के लिए जंगलवासियों ने शमिता से की ये रिएक्वेस्ट
वीडियो में करण कुंद्रा शमिता शेट्टी से कहते दिख रहे हैं- मुझे टास्क जीतना है और घर के अंदर आना है. इसके बाद विशाल कोटियन भी घर में एंट्री करने के लिए शमिता शेट्टी को अपनी बातों में लेने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. विशाल शमिता से कहते हैं- अगर तुम करण की टीम को जीताती हो तो प्रतीक, निशांत और करण साथ में मिल जाएंगे, लेकिन अगर मेरी टीम को जीताती हो तो तुम स्ट्रॉन्ग बन जाओगी. विशाल आगे कहते हैं अगर आज तुम अपने लिए नहीं खेलोगी तो आगे चांस नहीं मिलेगा.
जब TV एक्ट्रेस Monalisa को किया गया बॉडी शेम, एक्ट्रेस बोलीं- अच्छी इंग्लिश ना बोलने पर भी हुई ट्रोल
शमिता ने टाइगर टीम को बनाया विनर
शमिता शेट्टी टास्क की संचालक बनी हैं और वो टाइगर टीम के विनर बनने की घोषणा कर देती हैं. शमिता के इस फैसले से दूसरी टीम के सभी लोग काफी नाराज और गुस्से में दिखाई देंगे. शमिता के फैसले पर निशांत भी कहते हैं कि यह गलत फैसला है. वहीं विधि गुस्से में कहती हैं कि विशाल को रखलो अपनी ही साइड. प्रोमो देखकर यह कहा जा सकता है कि आज के एपिसोड में भी काफी धमाल और ड्रामा देखने को मिलेगा.