Advertisement

घर जाते हुए Karan Kundrra की आंखों में दिखे आंसू, BB पर भड़के फैंस बोले- कम से कम इन्हें ही जिता देते

करण कुंद्रा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो बिग बॉस 15 के फिनाले एपिसोड के बाद का है. फिनाले के बाद करण कुंद्रा अपनी कार में बैठकर तेजस्वी के बिना ही अकेले जाते हुए दिख रहे हैं. तभी पैपराजी ने करण को अपने कैमरों में कैद कर लिया. इस दौरान करण काफी इमोशनल दिखे, उनके चेहरे पर उदासी और आंखों में नमी थी. 

करण कुंद्रा करण कुंद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • फिनाले के बाद इमोशनल दिखे करण कुंद्रा
  • करण की आंखों में आंसू देखकर फैंस हो रहे उदास

बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले बीती रात खत्म हो चुका है. इस बार शो की विनर तेजस्वी प्रकाश बनी हैं. फैंस के फेवरेट प्रतीक फर्स्ट रनर अप रहे, जबिक हैंडसम हंक करण कुंद्रा तीसरे नंबर पर आए. फिनाले के बाद जब करण कुंद्रा अपनी कार में बैठकर घर जाते हुए नजर आए, तो हारने का दुख उनके चेहरे पर साफ नजर आया. 

Advertisement

हारने से टूटा करण का दिल

करण कुंद्रा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो बिग बॉस 15 के फिनाले एपिसोड के बाद का है. फिनाले के बाद करण कुंद्रा अपनी कार में बैठकर तेजस्वी के बिना ही अकेले जाते हुए दिख रहे हैं. तभी पैपराजी ने करण को अपने कैमरों में कैद कर लिया. इस दौरान करण काफी इमोशनल दिखे, उनके चेहरे पर उदासी और आंखों में नमी थी. 


Pratik Sehajpal के हारने से टूटा गौहर खान का दिल, काम्या पंजाबी बोलीं-आप ही मेरे विनर हैं 


Rakhi Sawant ने पहले ही कर दी थी Tejasswi Prakash के जीतने की भविष्यवाणी, क्या फिक्स्ड था बिग बॉस? 

फिनाले के बाद इमोशनल दिखे करण

आप अगर करण को ध्यान से देखेंगे तो करण की आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे हैं. हालांकि, वो अपने आंसुओं को कंट्रोल करने की काफी कोशिश करते हैं, लेकिन कहते हैं ना आंखें कभी झूठ नहीं बोलती. करण का ये इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है. करण को इस तरह से उदास और निराश देखकर उनके फैंस भी काफी दुखी हो रहे हैं और करण को मोटिवेट कर रहे हैं.  करण के फैंस तेजस्वी को अनफेयर विनर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कम से कम इसको तो जिता देते.

Advertisement

एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- भाई सच में, ये तो बहुत ज्यादा हो गया है. करण, प्रतीक, उमर या राखी सावंत को भी विनर बना देते तो मैं समझता कि इन लोगों में बस 19-20 का फर्क है, लेकिन तेजस्वी बिल्कुल एक्सेप्ट नहीं कर सकता. एक और यूजर ने लिखा- इनकी आंखों में आंसू क्यों हैं?

 

 

 

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखकर इतना तो साफ हो गया है कि बिग बॉस के फैंस तेजस्वी प्रकाश की जीत से बेहद नाराज हैं. खुद करण की आंखों में दिख रहे आंसू भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उन्हें हारने का कितना दुख पहुंचा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement