Advertisement

Bigg Boss 15: शो का हिस्सा बनने पर महिका शर्मा ने कहा- 'हर बार यही पूछा जाता है'

ऐसी अफवाह थी कि एक्ट्रेस महिका शर्मा भी सलमान खान के शो में नजर आएंगी. मगर एक्ट्रेस ने अब इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वे शो का हिस्सा होंगी कि नहीं.

महिका शर्मा महिका शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • बिगबॉस 15 में शामिल होने पर बोलीं महिका शर्मा
  • सलमान खान के बारे मेें कही ये बात

बिगबॉस ओटीटी खत्म होने के बाद अब हर तरफ बिगबॉस 15 के चर्चे देखने को मिल रहे हैं. शो में एक-एक कर कंटेस्टेंट्स के नाम की घोषणा की जा रही है. कई सारे नामों को लेकर तो अफवाह भी उड़ रही है. ऐसी अफवाह थी कि एक्ट्रेस महिका शर्मा भी सलमान खान के शो में नजर आएंगी. मगर एक्ट्रेस ने अब इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वे शो का हिस्सा होंगी कि नहीं.

Advertisement

बिगबॉस का हिस्सा नहीं महिका 

महिका  शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि- जब भी बिगबॉस शो की घोषणा होती है तब पता नहीं कहां से मेरा नाम शो से जोड़ दिया जाता है. लोग मुझसे पूछते हैं कि आप शो में नजर आएंगी या नहीं. मेरे फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए इसपर मुझसे प्रतिक्रिया मांगते हैं और मेरे पास लगातार फोन आ रहे होते हैं. मैं उनका दिल नहीं तोड़ना चाहती. मगर फिर भी मैं ये कहना चाहती हूं कि मैं ये शो नहीं करूंगी. मुझे इसके लिए अप्रोच किया गया था. यहां तक कि मुझे बिगबॉस ओटीटी के लिए भी अप्रोच किया गया था मगर मैंने मना कर दिया था. 

 

सिर्फ सलमान की वजह से आएंगी शो में 

इसके अलावा महिका ने शो के होस्ट सलमान खान के बारे में भी बातें कीं. उन्होंने कहा कि उन्हें टीवी शो बिग बॉस में अगर कभी भी हिस्सा लेने का मन भी होगा तो उसकी वजह केवल सलमान खान ही होंगे. मैं इस शो को केवल वीकेंड पर ही देखती हूं क्योंकि इसमें सलमान खान नजर आते हैं. वही बस एकमात्र शख्सियत हैं जिनकी वजह से मैं ये शो कर सकता हूं. मैं सलमान खान के लिए कुछ भी कर सकती हूं. मैं उनकी पर्सनालिटी से काफी इंप्रेस हूं. 

Advertisement

Raj Kundra pornography case: शर्लिन चोपड़ा पर भड़कीं गहना वशिष्ठ, 'राज कुंद्रा की वजह से कमाया पैसा, वो उनकी पूजा करें'

जल्द शुरू होगा बिगबॉस 15

बता दें कि बिगबॉस 15 जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस शो में सलमान खान एक बार फिर से होस्ट की भूमिका में फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे. शो में अब तक बिगबॉस ओटीटी के 3 कंटेस्टेंट्स शामिल हो चुके हैं. शो में प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी नजर आएंगी. शमिता शेट्टी बिग बॉस के पहले सीजन का भी हिस्सा थीं. इसके अलावा शो में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, सिंबा नागपाल और अफसाना खान नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement