Advertisement

Munmun Dutta ने चैलेंजर बनकर क्यों की Bigg Boss 15 में एंट्री? ये हैं एक्ट्रेस के फेवरेट कंटेस्टेंट्स

मुनमुन दत्ता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो शो की बहुत बड़ी फैन हैं और लंबे समय से बिग बॉस को फॉलो कर रही हैं.  मुनमुन दत्ता ने कहा- शो में मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा. यह अकेला ऐसा नॉन फिक्शन शो है, जिसे में देखती हूं. कई लोगों- को लग रहा है कि हम कंटेस्टेंट्स बनकर शो में एंट्री कर रहे हैं, लेकिन हम कंटेस्टेंट्स को चैलेंज करने के लिए शो में सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए गए हैं.

 मुनमुन दत्ता मुनमुन दत्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • मुनमुन दत्ता ने बिग बॉस में चैलेंजर बनकर की एंट्री
  • मुनमुन दत्ता ने बताए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 15 एक ओर जहां अपने फिनाले के करीब आ रहा है, तो वहीं इसी बीच मेकर्स ने शो में इतना बड़ा ट्विस्ट एड किया, जिससे घरवालों की नींदें ही उड़ गईं. शो के मेकर्स ने टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता, सुरभि चंदना, आकांक्षा पुरी और विशाल सिंह को चैलेंजर बनाकर शो में एंट्री करने का मौका दिया. बिग बॉस 15 में चैलेंजर बनने के बाद अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने बताया है कि कौन उनका फेवरेट कंटेस्टेंट है और कौन टिकट-टू-फिनाले जीतना डिजर्व करता है. 

Advertisement

बिग बॉस 15 में चैलेंजर बनकर क्यों पहुंची मुनमुन दत्ता?

मुनमुन दत्ता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो शो की बहुत बड़ी फैन हैं और लंबे समय से बिग बॉस को फॉलो कर रही हैं.  मुनमुन दत्ता ने कहा- शो में मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा. यह अकेला ऐसा नॉन फिक्शन शो है, जिसे में देखती हूं. कई लोगों- को लग रहा है कि हम कंटेस्टेंट्स बनकर शो में एंट्री कर रहे हैं, लेकिन हम कंटेस्टेंट्स को चैलेंज करने के लिए शो में सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए गए हैं. इसमें मुझे बहुत मजा आया. 


Corona in Bollywod: एक्टर John Abraham और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, क्वारनटीन हुआ कपल 

एनिमल प्रिंटेड बिकिनी में Mouni Roy ने बिखेरा जलवा, स्टनिंग लुक पर फैंस हुए फिदा 

कौन है मुनमुन दत्ता का फेवरेट कंटेस्टेंट
मुनमुन दत्ता ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए कहा- हर साल हमारे फेवरेट कंटेस्टेंट्स होते हैं. इस साल मेरी फेवरेट कंटेस्टेंट्स शमिता, निशांत और प्रतीक हैं. शमिता और निशांत शो में काफी अच्छा कर रहे हैं. मुझे शमिता का गेम देखना काफी पसंद है. मुझे करण का भी गेम पसंद है. मुझे लगता है कि सभी लोग वहां रहना डिजर्व करते हैं, क्योंकि सभी काफी अच्छा कर रहे हैं. 

Advertisement

मुनमुन दत्ता ने आगे कहा- जो कंटेस्टेंट्स पहले हफ्ते में अच्छा नहीं कर रहे थे, वो भी अब शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और टिकट-टू-फिनाले जीतने के लिए पूरी तरह से चार्ज हैं. मैं चाहती हूं कि डिजर्विंग घरवाला जीते और अगर मेरे फेवरेट कंटेस्टेंट जीतते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी. 

किसने जीता टिकट-टू-फिनाले?

उन्होंने आगे कहा- मुझे पता है कि टिकट-टू-फिनाले किसने जीता है. जिसने भी टास्क अच्छा किया, उसे टिकट-टू-फिनाले मिला है.  
घरवालों में से चूज करना काफी मुश्किल था, क्योंकि सभी ने काफी मेहनत की. लेकिन जिसने भी टास्क जीता है वो उसे डिजर्व करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement