Advertisement

Bigg Boss 15 premiere: बिग बॉस में पहुंचते ही आया संकट, कंटेस्टेंट बोले- कहां जाएंगे टॉयलेट?

शो में हर बार कुछ ना कुछ चुनौती कंटेस्टेंट्स के लिए रहती हैं. उन्हें एक अच्छा-खासा समय घर पर बिताना होता है ऐसे में उनके सब्र की परीक्षा बार-बार होती रहती है. अब जैसा कि बिग बॉस 15 के पहले ही दिन देखने को मिल रहा है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • बिगबॉ 15 में आते ही टॉयलेट का संकट
  • कंटेस्टेंट्स हुए आपस में विचलित

बिगबॉस 15 शो शुरू हो चुका है. शो में सलमान खान एक-एक कर कंटेस्टेट को दर्शकों से इंट्रोड्यूस करा रहे हैं और उनके मन का हाल जान रहे हैं. शो में इस बार जंगल थीम रखी गई है जो हर किसी के लिए नई है. शो के कंटेस्टेंट्स को इस बार नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. शो में हर बार कुछ ना कुछ चुनौती कंटेस्टेंट्स के लिए रहती हैं. उन्हें एक अच्छा-खासा समय घर पर बिताना होता है ऐसे में उनके सब्र की परीक्षा बार-बार होती रहती है. अब जैसा कि बिग बॉस 15 के पहले ही दिन देखने को मिल रहा है.

Advertisement

घर में आई टॉयलेट की समस्या 

बिगबॉस 15 के पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स इस बात से परेशान हैं कि वे टॉयलेट कहां जाएंगे. दरअसल घर की पूरी एक्सेज अभी कंटेस्टेंट्स को नहीं मिली है. इसमें से बाथरूम भी शामिल है. शो में 14 कंटेस्टेंट्स होंगे और उन्हें एक ही बाथरूम में शेयर करना है. इसी पर कंटेस्टेंट्स का मन विचलित नजर आ रहा है. शो में पहले तो जय भानुशाली इस सवाल को उठाते हैं कि आखिर कंटेस्टेंट्स टॉयलेट कहां जाएंगे. 

 

इसके बाद शो में जब तेजस्वी प्रकाश एंटर करती हैं तो इस बात को लेकर वे भी अपनी इच्छा जाहिर करती हैं. वे कहती हैं कि लड़कों का क्या, वे तो कहीं भी टॉयलेट .कर सकते हैं मगर लड़कियां कहीं भी ऐसा नहीं कर सकते. वे बाहर टॉयलेट नहीं कर सकतीं. अब ये देखने वाली बात होगी कि कंटेस्टेंट्स आखिर इस समस्या से घर में कैसे निजाद पाते हैं. वैसे ये पहला सीजन नहीं है जब ऐसी समस्या ने कंटेस्टेंट्स को भयभीत किया है. इससे पहले भी वाशरूम और टॉयलट की प्रॉब्लम्स की वजह से काफी लड़ाइयां होती थीं.

Advertisement

Bigg Boss 15 का Grand Premiere आज, थीम से लेकर टाइमिंग तक, जानें सबकुछ

बिगबॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स भी शामिल

बिग बॉस 15 में बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स भी शामिल होने जा रहे हैं. वे इस दौरान एकदम अलग ही अनुभव का सामना करते नजर आएंगे. प्रतीक सहजपास, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी शो का हिस्सा होंगे. बिग बॉस ओटीटी का खिताब दिव्या अग्रवाल ने जीता था. फर्स्ट रनरअप निशांत भट्ट रहे थे और तीसरे स्थान पर शमिता शेट्टी रही थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement