Advertisement

Bigg Boss 15: ये हैं बिग बॉस के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स, इनमें से कौन बनेगा सीजन का विनर?

मेकर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी शो की टीआरपी में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं. टीआरपी बढ़ाने के लिये इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस भी काफी पहले हो रही है.रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग एपिसोड में मीडिया पर्सन्स बिग हाउस में मौजूद कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल करते दिखाई देंगे.

करण कुंद्रा सलमान खान करण कुंद्रा सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • बिग बॉस के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स
  • उमर के लिये भिड़े लोग
  • कौन होगा शो का विनर?

मेकर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी शो की टीआरपी में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं. टीआरपी बढ़ाने के लिये इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस भी काफी पहले हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग एपिसोड में मीडिया पर्सन्स बिग बॉस हाउस में मौजूद कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल करते दिखाई देंगे. अलग-अलग मीडिया हाउस से पहुंचे मीडिया पर्सन्स ने शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स भी बता दिये हैं. 

Advertisement

कौन हैं BB 15 के टॉप 3?
शो के कंटेस्टेंट्स कितने पानी में हैं. ये बताने के लिये जर्नलिस्ट बिग बॉस हाउस के अंदर जा पहुंचे. तीखे सवालों और जवाबों के बीच शो को उसके तीन फाइनलिस्ट भी मिल गये हैं. रिपोर्ट के मुताबित, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल शो के टॉप 3 फाइलिस्ट बन गये हैं. टॉप 5 में उमर का नाम भी हो सकता था, लेकिन वो सिर्फ 1 वोट से निशांत भट्ट से पीछे रह गये. 

पूर्व CM की पत्नी अमृता फडणवीस ने गाया 'Manike Mage Hithe' का हिंदी वर्जन, लोग बोले- 'सुपर से ऊपर'

खतरे में हैं ये कंटेस्टेंट्स!
टॉप 3 के साथ-साथ बॉटम 6 में पहुंचे कंटेस्टेंट्स का भी पता चल चुका है. 'नेहा भसीन', 'राजीव', 'जय भानुशाली', 'विशाल' और 'उमर बॉटम 6 हैं. कहा जा रहा है कि कई जर्नलिस्ट्स के बीच 'उमर' के नाम को लेकर बहस भी हुई. कई लोगों को लगता है कि 'उमर' को टॉप 5 में होना चाहिये. 

Advertisement

मांग में सिंदूर-हाथ में चूड़ा, पगफेरे के लिए पिंक साड़ी में मायके पहुंचीं Shraddha Arya

रश्मी देसाई और देवलीना की हुई एंट्री
बिग हाउस में शो की एक्स कंटेस्टेंट्स रश्मी देसाई और देवोलीना भट्टाचार्या की एंट्री भी हो गई है. दोनों ने ये भी बता दिया है कि वो घर में किसे अपना निशाना बनाने वाली हैं. घर में जाने से पहले ही देवोलीना और रश्मी करण कुंद्रा के नाम पर बहस करती भी दिखीं. एक्ट्रेसेस की एंट्री से घर में कौन सा घमासान होने वाला है. ये धीरे-धीरे दिख ही जायेगा.

शो के टॉप 3 और बॉटम 5 फाइनल हो गये. अब देखते हैं कि BB 15 का विनर कौन बनता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement