Advertisement

BB कंटेस्टेंट्स की लगेगी लॉटरी, Zero से 50 लाख होगी प्राइज मनी, रश्मि देसाई लाएंगी सरप्राइज

बिग बॉस 15 के घरवालों की लॉटरी लगने वाली है, क्योंकि रश्मि देसाई अपने साथ एक दमदार सरप्राइज लेकर घर में एंट्री करेंगी. बिग बॉस का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें रश्मि देसाई ने ऐलान किया कि वो अपने साथ शो में लेकर आ रही हैं 50 लाख रुपये है. कंटेस्टेंट्स को 50 लाख प्राइज मनी को फिर से जीतने का एक सुनहरा मौका मिलने वाला है.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • रश्मि देसाई करेंगी बिग बॉस में एंट्री
  • घरवालों के लिए रश्मि का खास सरप्राइज

बिग बॉस सीजन 15 की प्राइज मनी जीरो है. ये सुनकर आपके भी होश उड़ गए होंगे. मगर जिन्हें ये बात मालूम हैं वो ये सोचेंगे काश कंटेस्टेंट्स को फिर से खोई हुई प्राइज मनी कमाने का मौका मिले. शुक्र मनाइए, आपकी ये ख्वाहिश पूरी हो गई है. बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स को 50 लाख प्राइज मनी को फिर से जीतने का एक सुनहरा मौका मिलने वाला है.

Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की लगने वाली है लॉटरी

खास बात है कि ये सरप्राइज कोई और नहीं, शो की नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रश्मि देसाई लेकर आ रही हैं. बिग बॉस 15 के घरवालों की लॉटरी लगने वाली है, क्योंकि रश्मि देसाई अपने साथ एक दमदार सरप्राइज लेकर घर में एंट्री करेंगी. बिग बॉस का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें रश्मि देसाई ने ऐलान किया कि वो अपने साथ शो में लेकर आ रही हैं 50 लाख रुपये है.

करीना-दीपिका को पसंद करते हैं आप, जानें किसकी दीवानी हैं मशहूर एक्ट्रेसेेज

बिग बॉस की शुरूआत में घरवालों ने टास्क में प्राइज मनी का इस्तेमाल कर इसे जीरो कर दिया था. ये टास्क तब दिया गया था जब शो जंगलवासी और मुख्य घरवाले बंटे हुए थे. जंगलवासियों को मुख्य घर में आने के लिए पैसों की कुर्बानी देनी थी. इसी टास्क के चलते घरवालों ने सारी प्राइज मनी को खत्म करवा दिया था.

Advertisement

Gossip: शूटिंग में बिजी विक्की कौशल, शादी की तैयारी में कटरीना की मदद कर रहीं होने वाली सास

शुक्रवार के एपिसोड में रश्मि देसाई के साथ देवोलीना भट्टाचार्जी शो में एंट्री लेंगी. उनके बाद होगी ड्रामा क्वीन राखी सावंत और उनके वर्ल्ड फेमस हसबैंड रितेश की एंट्री. राखी भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. राखी, रश्मि, रितेश, देवोलीना... इन चार कंटेस्टेंट्स की एंट्री शो में धमाल मचाने आ रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement