Advertisement

Bigg Boss 15 में पहले दिन अफसाना खान-विधि पंड्या, हुई धक्का-मुक्की

शो में कंटेस्टेंट के घर में घुसने के पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली. शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अफसाना खान और विधि पांड्या के बीच बहस देखने को मिली. दोनों इस दौरान धक्का-मुक्की पर उतरते नजर आ रहे हैं.

अफ्साना खान, विधि पंड्या अफ्साना खान, विधि पंड्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • बिगबॉस 15 का प्रोमो वीडियो आया
  • अफसाना खान और विधि पंड्या आपस में भिड़ीं

सलमान खान के सबसे पॉपुलर शो बिगबॉस के 15वें सीजन की शुरुआत हो गई है. सभी कंटेस्टेंटे्स घर के अंदर प्रवेश कर चुके हैं और सभी को सलमान खान ने दर्शकों से रूबरू करा दिया है. शो में कंटेस्टेंट के घर में घुसने के पहले दिन ही कंटेस्टेंट्स के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली. शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अफसाना खान और विधि पंड्या के बीच बहस देखने को मिली. दोनों इस दौरान धक्का-मुक्की पर उतरते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

पहले दिन से ही कंटेस्टेंट्स के बीच गर्मागर्मी

बिगबॉस हमेशा से ही बड़ा कॉन्ट्रोवर्सियल शो रहा है और अगर कोई ये समझता है कि कंटेस्टेंट्स शो में शुरुआत के कुछ दिन तो प्यार और मोहब्बत से रह सकते हैं तो ऐसा मुमकिन नहीं है. शो में पहले दिन से ही कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाती है. शो में इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. शो से जो प्रोमो वीडियो शेयर किया गया हैं जहां पर बैग उठाने को लेकर अफसाना और विधि आपस में भिड़ जाती हैं. इसके बाद घर के कुछ और सदस्य भी इस लड़ाई में पार्टिसिपेट करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस मामले को खत्म करने के लिए कोई कंटेस्टेंट बीच में आता है या नहीं.

Advertisement

 

शो में मौनी राय ने मारी एंट्री 

बता दें कि कंटेस्टेंट्स आपस में घुलने की कोशिश कर ही रहे थे कि शो में मौनी राय ने एंट्री मारी. उन्होंने हर एक कंटेस्टेंट्स से 3 शख्स के नाम पूछे जो उन्हें घर में अच्छे नहीं लगते हैं. इसी दौरान कई सारे कंटेस्टेंट्स ने चौंकाने वाले जवाब दिए और कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच आपस में मनमुटाव भी नजर आया. जबकी कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच शो में अच्छी बॉन्डिंग भी बनती नजर आ रही है. शो में बिगबॉस ओटीटी के तीन कंटेस्टेंट्स प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी भी नजर आ रहे हैं जो पहले से एक दूसरे से वाकिफ हैं.

तारक मेहता...फेम 'नट्टू काका' के अंतिम संस्कार में पहुंचे सेलेब्स, दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता हुए गमगीन

सलमान के शो में पहुंचे रणवीर सिंह

सलमान खान ने शनिवार के दिन बिगबॉस 15 की शुरुआत की. इस मौके पर शो में बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार रणवीर सिंह ने भी शिरकत की. वे शो में अपने सीरियल द बिग पिक्चर का प्रमोशन करते नजर आए. उन्होंने सलमान खान को अपना पहला कंटेस्टेंट भी बना लिया और उनके साथ गेम खेला. रणवीर ने सलमान से शो के दौरान दो सवाल पूछे. सलमान ने दोनों सवालों का सही जवाब दिया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement