
बिग बॉस 15 में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया की एंट्री हो गई है. राजीव ने अपनी एंट्री से सभी घरवालों को हिलाकर रख दिया है. राजीव के घर में आने से अब घरवालों के बीच के रिश्ते एक दूसरे संग तेजी से बदलते हुए नजर आ रहे हैं. राजीव ने शो में एंट्री करते ही लव बर्ड्स ईशान और माइशा के रिश्ते में फूट डालनी शुरू कर दी है. वही, उनके आने से शमिता और विशाल का गहरा रिश्ता भी टूटने लगा है.
राजीव के आने से खत्म होगी ईशान-माइशा की लव स्टोरी?
राजीव ने घर में एंट्री करते ही ईशान को माइशा संग उनके लव एंगल के लिए फटकार लगाई. राजीव ने ईशान से कहा- तू शो पर एक कारण से आया था. तू यहां कर क्या रहा है? इसपर ईशान कहते हैं- मुझे नहीं लग रहा था कि मैं गेम में रह पाउंगा.
Karwa Chauth पर पत्नी संग रोमांटिक हुए Kapil Sharma, Kiss करते आए नजर
राजीव ईशान से आगे कहते हैं- मैं नहीं मानता किसी को 3 दिन में प्यार होता है. मैं तुम्हें लंबे समय से जानता हूं और 3 दिन में किसी के साथ प्यार नहीं होता है. मैंने तुमसे यह एक्सपेक्ट नहीं किया था. तू जो यह प्यार-प्यार कर रहा है. तू बेवकूफ लग रहा है बाहर. तुझे अपनी इमेज जो दिखानी थी घर में वो उल्टी हो गई. बहुत झूठी कसमें खाता है तू और मैं बता दूं कि यहां कोई सगा नहीं है.
राजीव ने शमिता-विशाल के रिश्ते में डाली फूट
राजीव अदातिया ने घर में एंट्री करके विशाल और शमिता के रिश्ते में भी फूट डालनी शुरू कर दी है. राजीव ने शमिता से कहा- विशाल पर बिल्कुल भरोसा नहीं करना वो तुम्हें पागल बना रहा है. वो तुम्हें यूज करके आगे जा रहा है. वो भरोसा करने लायक है ही नहीं. अब तुम्हारा असली भाई आया है घर में.
राजीव की बातें सुनकर शमिता काफी शॉक्ड नजर आ रही हैं और इसके बाद वो विशाल से जाकर कहती हैं- आपने गलतियां की हैं. इस बात पर विशाल कहते हैं कि कौन यहां गलतियां नहीं करता है. शमिता विशाल से कहती हैं- आपने मेरा दिल दुखा दिया है, जिसपर विशाल कहते हैं कि मेरा और आपका गेम खेलने का तरीका अलग-अलग है. आपको भरोसा करना है करो, मैं आपको नहीं कहूंगा. इसके बाद शमिता विशाल को घर से बेघर करने के लिए भी नॉमिनेट कर देती हैं और कारण देते हुए कहती हैं- मैं बहुत हर्ट हूं.
शमिता के राखी भाई हैं राजीव
बता दें कि राजीव 18 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वे शमिता शेट्टी को पिछले 12 साल से जानते हैं और उनके राखी भाई भी हैं. अब देखने वाली बात होगी कि राजीव शो में शमिता को कितना सपोर्ट करते हैं.