
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में हर रोज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक ओर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच दूरियां बढ़ती नजर आईं तो दूसरी ओर रश्मि देसाई और देवोलीना के बीच जुबानी जंग छिड़ती दिखाई दी. दरअसल, रश्मि और देवोलीना की लड़ाई के बाद राखी सावंत ने रश्मि से कहा कि वह आखिर फिजूल के आरोप उनपर क्यों लगा रही हैं.
यह हुआ पूरा मामला
रश्मि देसाई, देवोलीना से कहती हैं कि बाकी के वीआईपी सदस्य उन्हें साइडलाइन कर रहे हैं, लेकिन देवोलीन एक्ट्रेस की इस बात पर भड़क जाती हैं. रश्मि कहती हैं कि आपको पता है, आप गलत हो. आप लोगों से इस्तेमाल हुए जा रहे हो. इसपर देवोलीना कहती हैं कि रश्मि तुम मेरे से क्यों पूछ रही हो कि राखी क्या प्लानिंग कर रही है, वह क्या कह रही है, अगर तुम मेरे ऊपर विश्वास करती हो तो वहीं तक रहो.
इतने में राखी बेडरूम में आ जाती हैं और रश्मि से वह कहती हैं कि आखिर तुम देवोलीना को मेरे खिलाफ क्यों भड़का रही हो. इसके साथ ही राखी, रश्मि और उमर रियाज की दोस्ती पर भी सवाल उठाती हैं. रश्मि कहती हैं कि तू चीप होगी राखी. बार-बार बोलती है कि मैं आपकी तरह नहीं हूं, तू बन भी नहीं सकती राखी सावंत. इसके बाद अकेले में उमर, रश्मि से पूछते हैं कि आखिर वह सभी के सामने उनपर क्यों चिल्लाई? इसपर रश्मि कहती हैं कि सभी उनपर अटैक कर रहे थे, इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.
Bigg Boss 15 में बड़ा ट्विस्ट, मीडिया चुनेगी बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स, खत्म किया VIP जोन
इस समय शो में टिकट-टू-फिनाले टास्क चल रहा है, जिसमें करण कुंद्रा और तेजस्वी के बीच दूरियां आती दिखाई दीं. करण को लगा कि तेजस्वी, प्रतीक और निशांत के साथ मिलकर प्लानिंग कर रही हैं, जो उन्हें पसंद नहीं आया. तेजस्वी से नाराज होकर करण ने अपनी लेडी लव तेजस्वी को ही राउंड जीतने की रेस से बाहर कर दिया.