Advertisement

Bigg Boss 15 Round Up: प्रतीक की मनमानी ने शमिता को रुलाया, ईशान-माइशा में बढ़ी नजदीकियां

बिग बॉस 15 में प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी के बीच जमकर तू तू-मैं मैं हुई. वहीं बिग बॉस हाउस में अब लव एंगल भी देखने को मिल रहा है. जंगल में दो दिल मिल रहे हैं. जानते हैं गुरुवार के एपिसोड में शो में कौन सी चीज बड़ी हाईलाइट रही.

शमिता शेट्टी-प्रतीक सहजपाल शमिता शेट्टी-प्रतीक सहजपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • प्रतीक-शमिता में जमकर हुई लड़ाई
  • जंगलवासियों को मिला मैप का एक हिस्सा
  • ईशान-माइशा के बीच शुरू हुई लव स्टोरी

बिग बॉस 15 में गुरुवार के एपिसोड में ढेर सारा ड्रामा देखने को मिला. जहां प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी के बीच जमकर तू तू-मैं मैं हुई. वहीं बिग बॉस हाउस में अब लव एंगल भी देखने को मिल रहा है. जंगल में दो दिल मिल रहे हैं. जानते हैं गुरुवार के एपिसोड में शो में कौन सी चीज बड़ी हाईलाइट रही.

Advertisement

करण कुंद्रा का शातिर प्लान

मैप को लेकर जंगलवासियों और ओटीटी कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बवाल हुआ. तीन दिन से मैप के लिए आगे पीछे घूमने के बाद करण कुंद्रा ने धमाकेदार प्लान बनाया ताकि शमिता-प्रतीक और निशांत से मैप लिया जा सके. करण ने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई. उन्होंने प्रतीक सहजपाल का बैग अपने पास छिपा लिया. फिर निशांत और शमिता को अल्टीमेटम दिया कि अगर प्रतीक ने कुछ भी किया तो वो उन दोनों का बैग भी छिपा देंगे.

शमिता-प्रतीक में लड़ाई

जैसे ही करण कुंद्रा की टीम ने प्रतीक का सामान लिया वे आग बबूला हो गए. प्रतीक ने जंगलवासियों के बाथरूम में लॉक अपने बैग को जबरन लेने की कोशिश की. प्रतीक ने लॉक को तोड़ने की कोशिश की. प्रतीक के इस एक्शन और मनमानी से गुस्से में आईं शमिता ने तीन हिस्सों में से मैप का एक हिस्सा करण कुंद्रा की टीम को दे दिया. शमिता ने प्रतीक को स्वार्थी बताया. शमिता के मैप देने से निशांत और प्रतीक काफी नाराज हुए.

Advertisement

जब बिग बॉस में Age Shame हुए सेलेब्स, सिद्धार्थ शुक्ला को बूढ़ा, शमिता शेट्टी को कहा आंटी
 

फूट फूट कर रोईं शमिता शेट्टी

प्रतीक से लड़ाई के बाद उनके एटिट्यूड को देख शमिता शेट्टी को काफी बुरा लगा. उन्हें प्रतीक का यूं मनमानी करना और टीम के दूसरे लोगों के बारे में ना सोचना, शमिता को नागवार गुजरा. शमिता शेट्टी बुरी तरह रोती हुई दिखाई दीं. इस दौरान विशाव कोटियन ने उन्हें कंसोल करने की कोशिश की.

जब Gauri Khan ने शाहरुख खान संग शादी के लिए बदला था नाम, ऐसी रही लव लाइफ
 

बाथरूम गंदा करने पर भड़के निशांत

करण कुंद्रा का प्लान था कि मेन घर में रहने वालों से मैप लेने के लिए वे उनका बाथरूम गंदा करेंगे. करण कुंद्रा की इस हरकत से निशांत भट्ट निराश दिखे. जय भानुशाली ने निशांत को बाथरूम साफ करने में मदद की. निशांत ने बाथरूम गंदा करने वाले की मेटेलिटी और संस्कारों पर भी सवाल उठाए. 

विश्वसुंदरी ने घरवालों को दिया सामान वापस लेने का मौका

विश्वसुंदरी ने जंगलवासियों को उनका सामान लेने का मौका दिया. लेकिन शर्त रखी कि कोई 5 सदस्य अपना सामान नहीं ले सकते. ऐसे में कुछ घरवालों ने समझौता किया और बाकियों को अपना सामान लेने की इजाजत दी. सामान मिलने के बाद जय बेटी के कपड़े देख इमोशनल हुए.

Advertisement

घर में शुरू हुई नई लव स्टोरी

बिग बॉस हाउस में पहले ही हफ्ते में नई लव स्टोरी शुरू हो गई है. ईशान सहगल और माइशा अय्यर के बीच करीबियां देखने को मिल रही हैं. पूरा घर इस बात को नोटिस कर रहा है. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग इसे फेक लव एंगल बता रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement