Advertisement

Bigg Boss 15 में बड़ा ट्विस्ट, Salman ने की VIP जोन की अनाउंसमेंट, बताया किन कंटेस्टेंट्स को मिलेगी फिनाले में जगह

सलमान खान ने अनाउंस किया कि शो में फिनाले रेस अपकमिंग वीक से ही शुरू हो रही है. सलमान ने बताया कि कुछ कंटेस्टेंट्स को अपग्रेड किया जाएगा और उन्हें स्पेशल वीआईपी जोन का हिस्सा बनाया जाएगा. 

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • बिग बॉस में आया नया ट्विस्ट
  • सलमान ने की VIP जोन की अनाउंसमेंट
  • शो में शुरू होगी रेस-टू-फिनाले

बिग बॉस 15 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड कंटेस्टेंट्स और ऑडियंस दोनों के लिए ही काफी सरप्राइजिंग रहा. शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स नए-नए ट्विस्ट्स एड कर रहे हैं. इस हफ्ते पहले डबल एलिमिनेशन की अनाउंसमेंट की खबर से घरवालों को सरप्राइज किया गया और फिर सलमान खान ने वीआईपी जोन की अनाउंसमेंट की, जिसे सुनकर सभी घरवाले हैरान रह गए. 

Advertisement

शुरू हुई फिनाले रेस
सलमान खान ने अनाउंस किया कि शो में फिनाले रेस अपकमिंग वीक से ही शुरू हो रही है. सलमान ने बताया कि कुछ कंटेस्टेंट्स को अपग्रेड किया जाएगा और उन्हें स्पेशल वीआईपी जोन का हिस्सा बनाया जाएगा. 

VIP जोन के कंटेस्टेंट्स को मिलेंगे विशेष अधिकार
वीआईपी जोन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को विशेष अधिकार दिए जाएंगे. सलमान ने आगे बताया कि वीआईपी जोन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स ही फिनाले की रेस में आगे बढ़ने के लिए एक दूसरे संग कंपीट कर सकेंगे. इसी के साथ जो कंटेस्टेंट्स अपग्रेड होकर वीआईपी जोन में शामिल नहीं हो सकेंगे वो फिनाले रेस से बाहर हो जाएंगे. सलमान खान ने कहा- विनर बनना है, ट्रॉफी उठानी है तो आपको वीआईपी जोन का मेंबर बनना ही होगा. 

Bigg Boss 15 Written Updates: ईशान सहगल हुए एलिमिनेट, एकता कपूर ने राकेश-प्रतीक को दिया खास गिफ्ट 

Advertisement

Ayushmann Khurrana के पिता संग Tahira Kashyap ने किया धमाकेदार भांगड़ा, Video वायरल 

उमर को धक्का देने पर सलमान ने सिम्बा को दी सजा
हाल ही के एपिसोड में एक टास्क के दौरान सिम्बा नागपाल ने उमर रियाज को पूल में धक्का दे दिया था. सिम्बा की इस हरकत के लिए सलमान ने उन्हें समझाया कि उन्हें इस तरह से रिएक्ट नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही सलमान खान ने सिम्बा को उनकी इस हरकत के लिए सजा देते हुए कहा कि सिम्बा कमिंग वीक में वीआईपी जोन में शामिल नहीं हो सकेंगे और ना  फिनाले रेस में पार्टिसिपेट कर सकेंगे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement