Advertisement

BB15: 'अगले 4 सीजन भी आएगी तो जीतेगी नहीं', Shamita Shetty को Divya Agarwal की ललकार

बिग बॉस ओटीटी में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई झगड़े देखने को मिले थे और एक बार फिर से दिव्या और शमिता की नोक-झोंक फैंस को बिग बॉस 15 में दिखेगी. दिव्या यूं तो शो में करण कुंद्रा को सपोर्ट करने आई हैं, लेकिन शो के प्रोमो में वो शमिता शेट्टी से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं. 

शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • शमिता और दिव्या के बीच हुई तीखी तकरार
  • दिव्या ने शमिता पर कसा तंज

बिग बॉस 15 में रविवार के एपिसोड में काफी धमाल मचने वाला है. शो में कई सेलिब्रिटी गेस्ट अपने फेवरेट स्टार को सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे और बाकी घरवालों को उनके गेम का आईना दिखाएंगे. खास बात यह है कि बिग बॉस 15 में पहली बार बीबी ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल भी एंट्री करेंगी और फैंस को एक बार फिर दिव्या और शमिता के बीच तीखी तकरार देखने को मिलेगी. 

Advertisement

दिव्या-शमिता के बीच हुई कैट फाइट

यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि दिव्या और शमिता एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं. बिग बॉस ओटीटी में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई झगड़े देखने को मिले थे और एक बार फिर से दिव्या और शमिता की नोक-झोंक फैंस को बिग बॉस 15 में दिखेगी. दिव्या यूं तो शो में करण कुंद्रा को सपोर्ट करने आई हैं, लेकिन शो के प्रोमो में वो शमिता शेट्टी से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं. 

BB15 Weekend Ka Vaar: Abhijit पर फूटा Neha Bhasin का गुस्सा, बोलीं- जूते से मारूंगी, अभिजीत ने दिया जवाब- मेरी भाभी टकली करेगी तुझको 


डीप नेकलाइन-क्रॉप टॉप में Nysa Devgan का गॉर्जियस लुक, फैंस बोले- छोटी काजोल 

दिव्या ने किया शमिता पर तंज

प्रोमो में दिव्या शमिता से कहती हुई नजर आईं -यह एटीट्यूड रहा ना, तो अगले चार सीजन भी आ जाएगी तो जीत नहीं पाएगी. यह सुनकर शमिता शेट्टी भी चुप नहीं रहीं. शमिता ने पलटवार करते हुए जवाब दिया- मुझे तेरी परमिशन की जरूरत नहीं है. तुझे तो पूछा भी नहीं था, यहां आने के लिए. इसपर दिव्या कहती हैं- मुझे आना भी नहीं था घर में. दिव्या के इस जवाब पर शमिता जोर से हंसने लगती हैं. शमिता और दिव्या को इस तरह लड़ता हुआ देखकर नेहा भसीन और गीता कपूर भी हंसने लगती हैं. 

Advertisement

वहीं रविवार के एपिसोड में गीता कपूर उमर रियाज को उनके एग्रेसिव बिहेवियर के लिए लताड़ लगाते हुए दिखाई देंगी. नेहा भसीन भी अभिजीत को खरी-खोटी सुनाती हुई नजर आएंगी. कुल मिलाकर रविवार का एपिसोड फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement