Advertisement

बिग बॉस 15 का हिस्सा बनेंगे कॉमनर्स, सेलेब्रिटीज से पहले होंगे घर में लॉक!

सूत्र के मुताबिक, जो कॉमनर्स ऑडिशन प्रोसेस के जरिए सेलेक्ट होंगे वो सीजन शुरू होने से पहले ही घर में लॉक हो जाएंगे. टीवी पर टेलीकास्ट होने से पहले ये वूट पर ऑनएयर होगा. दर्शकों को इन कॉमनर्स के लिए वोट करने का मौका मिलेगा, वो किन्हीं 4-5 कॉमनर को सेलेक्ट कर उन्हें ग्रैंड प्रीमियर के दिन बिग बॉस हाउस में भेज सकेंगे.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • बिग बॉस 15 का जल्द आगाज होने वाला है
  • शो के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं
  • सीजन 15 के 6 महीने तक चलने की अटकलें

बिग बॉस सीजन 15 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है. टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो एक बार फिर दस्तक देने वाला है. शो से जुड़े अपडेट्स आने शुरू हो गए हैं. कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि सीजन 15 दो-तीन नहीं बल्कि 6 महीने तक टेलीकास्ट हो सकता है. खैर, शो को लेकर अब एक और नया अपडेट सामने आया है.

Advertisement

बिग बॉस में दिखेगा ये बड़ा ट्विस्ट

बिग बॉस खबरी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले क्रिएटिव टीम की एंडमोल और वायकॉम के साथ मीटिंग हुई. हाउस डिजाइन, सीजन थीम, सेलेब्रिटीज और कॉमनर्स को लेकर बातचीत हुई. मेकर्स स्पेशल फॉर्मेट की तलाश में लगे हैं. इस बार कॉमनर्स भी बिग बॉस का हिस्सा होंगे. 

दीपिका इतना चिल्लाती क्यों हैं, ये इरिटेटिंग नहीं? शोएब बोले- वो मेरे लिए अनमोल
 

सूत्र के मुताबिक, जो कॉमनर्स ऑडिशन प्रोसेस के जरिए सेलेक्ट होंगे वो सीजन शुरू होने से पहले ही घर में लॉक हो जाएंगे. टीवी पर टेलीकास्ट होने से पहले ये वूट पर ऑनएयर होगा. दर्शकों को इन कॉमनर्स के लिए वोट करने का मौका मिलेगा, वो किन्हीं 4-5 कॉमनर को सेलेक्ट कर उन्हें ग्रैंड प्रीमियर के दिन बिग बॉस हाउस में भेज सकेंगे.

दीपिका इतना चिल्लाती क्यों हैं, ये इरिटेटिंग नहीं? शोएब बोले- वो मेरे लिए अनमोल
 

Advertisement

ये भी बताया गया है कि बिग बॉस 15 का सेट बनाने का काम शुरू होने वाला है. ओमंग कुमार की टीम ने घर के डिजाइन को फाइनल कर लिया है. कई सेलेब्स को बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने का न्यौता भी दिया जा चुका है. हालांकि इन अटकलों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में तो शो के ऑनएयर होने पर ही पता चलेगा. इस बार भी सलमान खान ही रियलिटी शो को होस्ट करेंगे. पिछला सीजन टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने जीता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement