Advertisement

Bigg Boss 15: पापा आ जाओ... इमोशनल कर देगा जय की बेटी तारा का वीडियो

वीडियो में जय की बेटी तारा टीवी स्क्रीन पर उनके फोटो को निहारती हुई नजर आ रही हैं. तारा अपने पापा से मिलने के लिए टीवी के अंदर एंटर करने की कोशिश करते हुए देखी जा सकती हैं. तारा टीवी स्क्रीन पर जय की तस्वीर पर हाथ रखकर पापा-पापा चिल्लाती हैं और फिर अपने क्यूट अंदाज में कहती हैं- पापा आ जाओ.

जय भानुशाली अपनी बेटी तारा के साथ जय भानुशाली अपनी बेटी तारा के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • जय को मिस कर रहीं उनकी बेटी तारा
  • तारा टीवी पर जय को देखकर बोलीं पापा आ जाओ
  • तारा की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे सेलेब्स

टीवी के मोस्ट पॉपुलर होस्ट और एक्टर जय भानुशाली बिग बॉस 15 में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन शो में अक्सर ही जय अपने नन्ही बेटी तारा को मिस करते हुए नजर आते हैं. तारा की याद में जय उनकी फ्रॉक और सामान को साथ लेकर सोते हैं. वहीं, जय की क्यूट लिटिल प्रिंसेस भी अपने पापा को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं. जय की वाइफ माही ने अपनी बेटी का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जो किसी का भी दिल छू सकता है. 

Advertisement

पापा से मिलने के लिए बेताब हैं नन्ही तारा
वीडियो में जय की बेटी तारा टीवी स्क्रीन पर उनके फोटो को निहारती हुई नजर आ रही हैं. तारा अपने पापा से मिलने के लिए टीवी के अंदर एंटर करने की कोशिश करते हुए देखी जा सकती हैं. तारा टीवी स्क्रीन पर जय की तस्वीर पर हाथ रखकर पापा-पापा चिल्लाती हैं और फिर अपने क्यूट अंदाज में कहती हैं- पापा आ जाओ. तारा इसके बाद जय को टीवी स्क्रीन पर किस भी करती हैं. 

लिटिल तारा का क्यूट वीडियो शेयर करते हुए माही ने कैप्शन लिखा- अंदर एंट्री करने के लिए दरवाजा तलाश कर रही है....


Bigg Boss 15, 25 Nov Written Updates: शो से एलिमिनेट हुए सिम्बा नागपाल, प्रतीक संग लड़ाई में फिजिकल हुए उमर 

पावर कपल प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस हैं करोड़ों के मालिक, Networth जानकर रह जाएंगे दंग 

Advertisement

तारा के क्यूट अंदाज पर फिदा हुए सेलेब्स

तारा का यह क्यूट वीडियो हर किसी के दिल को छू रहा है. पापा के लिए तारा का प्यार फादर-डॉटर के खूबसूरत रिश्ते को दर्शा रहा है. फैंस समेत कई सेलेब्स भी जय के लिए तारा का प्यार देखकर Awwwww....कहने पर मजबूर हो गए. गौहर खान, माइशा अय्यर, कश्मीरा शाह समेत कई सेलेब्स तारा के क्यूट अंदाज पर फिदा हो रहे हैं और उन्हें खूब सारा प्यार दे रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement