Advertisement

Bigg Boss 15: करण कुंद्रा पर भड़कीं तेजस्वी, बोलीं- मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड नहीं, शमिता संग बात करने पर नहीं कोई प्रॉब्लम

वीकेंड का वार एपिसोड में नेहा भसीन ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शमिता का करण कुंद्रा से बात करना तेजस्वी को पसंद नहीं है. वहीं, तेजस्वी को यह भी पता चला कि करण ने उनके लिए कहा था- उसे मेरी खैरात की जरूरत है. इन सभी बातों को लेकर तेजस्वी करण कुंद्रा से काफी नाराज दिखाई दीं. 

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • करण कुंद्रा पर भड़कीं तेजस्वी
  • तेजस्वी ने कही अकेले गेम खेलने की बात
  • करण की बातों से टूटा तेजस्वी का दिल

बिग बॉस 15 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में कई बातों का खुलासा हुआ, जिसके बाद कंटेस्टेंट्स के एक दूसरे संग रिश्तों पर काफी फर्क पड़ा. शो में करण कुंद्रा ने तेजस्वी के बारे में कुछ ऐसी बातें बोली थीं, जिन्हें जानने के बाद तेजस्वी करण से काफी नाराज और इमोशनल दिखाई दीं. 

तेजस्वी पर लगे ये आरोप
वीकेंड का वार एपिसोड में नेहा भसीन ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शमिता का करण कुंद्रा से बात करना तेजस्वी को पसंद नहीं है. वहीं, तेजस्वी को यह भी पता चला कि करण ने उनके लिए कहा था- उसे मेरी खैरात की जरूरत है. इन सभी बातों को लेकर तेजस्वी करण कुंद्रा से काफी नाराज दिखाई दीं. 

Advertisement

तेजस्वी ने करण पर भड़कते हुए कहा कि करण अपनी बातों से ऐसा दिखा रहे हैं कि जैसे वो उनकी गर्लफ्रेंड हैं और उन्हें उनका शमिता से बात करना बिल्कुल पसंद नहीं है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. 

Bigg Boss 15 Written Updates: करण कुंद्रा पर भड़कीं तेजस्वी, जय की फटकार सुन अफसाना का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन 

बिग बॉस बना 'Shamita Shetty Family Show'!, भाई के बाद BF-दोस्त की एंट्री, क्या सच में दिया जा रहा स्पेशल ट्रीटमेंट? 

खुद को अकेला महसूस करती हैं तेजस्वी

तेजस्वी ने करण से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि करण का घर में किसके साथ क्या रिलेशन है. इसलिए वो किसी के साथ उनकी इक्वेशन को जज नहीं कर सकती हैं. तेजस्वी करण पर गुस्सा करते हुए कहती हैं कि उनके एक्शन से ऐसा लगा रहा है कि जैसे वो बाकी घरवालों के साथ उनके रिश्तों में दखल दे रही हैं. 

Advertisement

तेजस्वी इमोशनल होते हुए करण से कहती हैं कि वो घर में बिल्कुल अकेली हैं, जबकि करण के पास उनको सपोर्ट करने के लिए बहुत लोग हैं. तेजस्वी यह भी कहती हैं यह उनकी गलती है कि वो पूरी तरह से सिर्फ करण पर ही डिपेंड हो गईं और अब वो अपना अलग गेम खेलेंगी.

हालांकि, बाद में दोनों एक दूसरे संग बातचीत करके अपने बीच की गलतफहमियों को दूर कर लेते हैं. अब शो के नए एपिसोड में करण और तेजस्वी एक दूसरे संग रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए नजर आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement