
बिगबॉस 15 में कंटेस्टेंट्स की मस्ती पहले दिन से ही जारी है. शो में कभी तनातनी का माहौल देखने को मिल रहा है को कभी जंगलवासी साथ में मस्ती करते भी नजर आते हैं. शो में इस बार तेजस्वी प्रकाश के गेम को काफी पसंद किया जा रहा है. घर के अन्य कंटेस्टेंट्स को भी तेजस्वी भा रही हैं और वे सभी की चहेती बन गई हैं. मगर क्या किसी को पता है कि तेजस्वी का चहेता कौन है? ये कई सारे लोगों के लिए शॉकिंग होने वाला है. बिगबॉस के घर में तेजस्वी का अगर कोई सबसे फेवरेट है तो वो खुद बिगबॉस ही हैं. हालिया रिलीज प्रोमो में तेजस्वी बिगबॉस के लिए मेकअप करती नजर आ रही हैं.
बिगबॉस संग तेजस्वी प्रकाश की मस्ती
कलर्स पर बिगबॉस का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेजस्वी पर्पल कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं और वे इस दौरान वे सजती-संवरती दिखाई दे रही हैं. तेजस्वी के साथ रूम में करण कुंद्रा और जय भानुशाली भी बैठे हुए हैं. दोनों ही तेजस्वी की मौज लेते नजर आ रहे हैं. जबकी तेजस्वी बिगबॉस के साथ फ्लर्टिंग करती नजर आ रही हैं. वे उन्हें बेबी कह कर भी संबोधित कर रही हैं.
बिगबॉस 14 में राखी सावंत देती थीं एंटरटेनमेंट का डोज
आपको याद होगा कि बिगबॉस 14 में किस तरह से राखी सावंत ने भी बिगबॉस के साथ अपनी खास बॉन्डिंग बना ली थी. वे वक्त-वक्त पर बिगबॉस से बात करती नजर आती थीं और उनके साथ फ्लर्टिंग करने का मौका भी नहीं गंवाती थीं. उन्हें भी सीजन 14 का सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट माना गया था. और अब बिगबॉस सीजन 15 में वही प्यार ऑडियंस तेजस्वी प्रकाश पर लुटाती नजर आ रही है.
BB 15: नेशनल टेलीविजन पर माइशा-ईशान का रोमांस देख भड़के यूजर्स, कर दिया ट्रोल
साहिल श्रॉफ हुए शो से बाहर
बिगबॉस 15 के पहले वीकेंड का वार में नवरात्रि का त्योहार मनाया गया. इस दौरान सलमान खान ने शो में आए मेहमानों और घर के सदस्यों संग गरबा नाइट की. बिगबॉस के घर से सीजन 15 में बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट साहिल श्रॉफ रहे. उन्हें ऑडियंस ने सबसे कम वोट दिए.