Advertisement

Shamita Shetty को डोमिनेटिंग कहने पर तेजस्वी पर मीडिया के तीखे सवालों का वार, कहा-आप करें तो चमत्कार...

शमिता को डोमिनेटिंग कहने पर तेजस्वी पर मीडिया के सवालों के वार

तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • बिग बॉस 15 घरवालों का होगा मीडिया के सवालों का सामना
  • शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
  • मीडिया के लोग चुनेंगे बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में धमाका होने वाला है. शो में एक ओर जहां वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्रीज से घरवालों को शॉक लगने वाला है तो वहीं दूसरी ओर घरवालों को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना होगा. इसके अलावा मीडिया के लोग कुछ ऐसी शॉकिंग अनाउंसमेंट भी करेंगे, जिसे सुनकर सभी घरवाले दंग रह जाएंगे. 

मीडिया के तेजस्वी से तीखे सवाल

Advertisement

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि मीडिया के लोग घरवालों से तीखे सवाल करते हैं. ग्रीलिंग सेशन में मीडिया के निशाने पर तेजस्वी प्रकाश और विशाल कोटियन नजर आ रहे हैं. एक मीडिया की सदस्य तेजस्वी से सवाल करती हैं- तेजस्वी शमिता आपको डोमिनेटिंग और बॉसी नजर आती हैं. लेकिन जब आप पूरा दिन करण को चला रही हैं तो वो डोमिनेटिंग नहीं है? आप करें तो चमत्कार बाकी करें तो....

Bigg Boss 15 में बड़ा ट्विस्ट, मीडिया चुनेगी बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स, खत्म किया VIP जोन

Mira Rajput ने सास नीलिमा अजीम संग शेयर की फोटो, फैंस से पूछा- रसोड़े में कौन था? 

विशाल पर मीडिया के आरोप
वहीं एक मीडिया पर्सन विशाल पर निशाना साधते हुए उनसे सवाल करती हैं- जब आप किसी को बहन मानते हो तो उनके बारे में कैसे बोल सकते हो कि राकेश ने बहुत बड़ा हाथ मारा है. इस सवाल का जवाब देते हुए विशाल कहते हैं- मस्ती चल रही थी उस टाइम. विशाल के जवाब पर शमिता भी रिएक्ट करते हुए कहती हैं- यह फनी नहीं है. 

Advertisement

मीडिया के लोग चुनेंग बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स
वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को मीडिया से इंट्रोड्यूस करते हुए बिग बॉस ने बताया कि उनके पास स्पेशल पावर है. बिग बॉस ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में मीडिया के लोग शो के बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे. बिग बॉस ने कहा- यह आपसे सवाल ही नहीं पूछेंगे, लेकिन उसके बाद एक महत्वपूर्ण न्यूज देने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे और वो न्यूज होगी इनके द्वारा चुने गए बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स की घोषणा. अब देखने वाली बात होगी कि बॉटम 6 में कौन से कंटेस्टेंट्स आते हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement