Advertisement

Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश-शमिता शेट्टी ने दिखाया जलवा, रैंप वॉक कर ढाएंगी कहर, Video

शो के प्रोमो में एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई, राखी सावंत और देवोलीना भट्टाचार्जी को तैयार होते देखा जा सकता है. तेजस्वी कहती हैं कि वह जीरोइन से हीरोइन बन रही हैं. इस प्रतियोगिता में शमिता शेट्टी की रैंप वॉक सभी को पसंद आ रही है. शमिता की ड्रेस का बाजू गिर जाता है जिसपर वह कहती हैं, 'इसे गिरने के लिए ही बनाया था.'

शमिता शेट्टी शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • शमिता-तेजस्वी का जलवा
  • लड़कियां करेंगी मुकाबला

बिग बॉस 15 में हसीनाएं अपनी अदाओं का जलवा दिखाने वाली हैं. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस के घर की लड़कियां Lotus Golden Glow Diva 2021 का खिताब पाने के लिए मुकाबला करने वाली हैं. बिग बॉस ने घर की लड़कियों को लोटस के प्रोडक्ट्स दिए हैं, जिनका इस्तेमाल उन्हें करना है और फिर घरवालों के सामने रैंप वॉक करना है. 

शमिता-तेजस्वी का जलवा

Advertisement

शो के प्रोमो में एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई, राखी सावंत और देवोलीना भट्टाचार्जी को तैयार होते देखा जा सकता है. तेजस्वी कहती हैं कि वह जीरोइन से हीरोइन बन रही हैं. इस प्रतियोगिता में शमिता शेट्टी की रैंप वॉक सभी को पसंद आ रही है. शमिता की ड्रेस का बाजू गिर जाता है जिसपर वह कहती हैं, 'इसे गिरने के लिए ही बनाया था.'

दर्द में Shamita Shetty, राखी सावंत ने उड़ाया मजाक, सपोर्ट में उतरीं Shilpa Shetty

देखने वाली बात है कि Lotus Golden Glow Diva 2021 का खिताब आखिर किसके नाम होता है. वैसे बिग बॉस के प्रोमो में करण कुंद्रा और उमर रियाज संग घर के लड़कों को भी अजब-गजब रूप में देख सकते हैं. जाहिर है ये एपिसोड मजेदार होने वाला है. 

बिग बॉस 15 अपने फिनाले के करीब जा रहा है. इसी के साथ शो में काफी एक्शन भी मिलने देखने मिल रहा है. देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ करण कुंद्रा और तेजस्वी की प्रेम कहानी भी आगे बढ़ रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement