Advertisement

BB15 Weekend Ka Vaar: Abhijit पर फूटा Neha Bhasin का गुस्सा, बोलीं- जूते से मारूंगी, अभिजीत ने दिया जवाब- मेरी भाभी टकली करेगी तुझको

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि नेहा भसीन अभिजीत को उनके बिहेवियर का रियलिटी चेक देते हुए कहती हैं- पैर की जूती बोलेंगे ना, तो जूते से मारूंगी आपको अंदर आकर. इसपर अभिजीत पलटवार करते हुए कहते हैं- मेरी भाभी है ना टकली करेगी तुझको.

नेहा भसीन और अभिजीत नेहा भसीन और अभिजीत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • अभिजीत को नेहा भसीन ने लगाई फटकार
  • अभिजीत ने नेहा से की बदतमीजी
  • करण पर भड़कीं कश्मीरा शाह

बिग बॉस 15 के फिनाले से पहले मेकर्स ने शो में एंटरटेनमेंट का डोज हाई करने का पूरा इंतजाम कर लिया है. रविवार के एपिसोड में बिग बॉस के कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स और कुछ टीवी सेलेब्स शो में अपने फेवरेट घरवाले को सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे और दूसरे कंटेस्टेंट्स की खूब धज्जियां भी उड़ाते दिखेंगे. शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नेहा भसीन और अभिजीत के बीच आपस में तीखी बहस होती हुई नजर आ रही है. 

Advertisement

अभिजीत और नेहा भसीन के बीच तीखी तकरार
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि नेहा भसीन अभिजीत को उनके बिहेवियर का रियलिटी चेक देते हुए कहती हैं- पैर की जूती बोलेंगे ना, तो जूते से मारूंगी आपको अंदर आकर.  इसपर अभिजीत पलटवार करते हुए कहते हैं- मेरी भाभी है ना टकली करेगी तुझको. अभिजीत की इस स्टेटमेंट पर सलमान खान और नेहा भसीन दोनों ही काफी शॉक्ड नजर आते हैं.

डीप नेकलाइन-क्रॉप टॉप में Nysa Devgan का गॉर्जियस लुक, फैंस बोले- छोटी काजोल 

अंदर से कैसा दिखता है Harnaaz Sandhu का Miss Universe न्यूयॉर्क अपार्टमेंट? देखें Video 

कश्मीरा शाह ने लगाई करण की क्लास
वहीं प्रोमो में कश्मीरा शाह करण कुंद्रा को फटकार लगाती हुई नजर आ रही हैं. तेजस्वी को सपोर्ट करने आईं कश्मीरा करण कुंद्रा को फटकारते हुए कहती हैं-करण कुंद्रा बदतमीजी से तेजस्वी से बात करता है. तुम टॉप 5 में रहना डिजर्व ही नहीं करते हो. कश्मीरा आगे तेजस्वी को सलाह देते हुए कहती हैं- तेजस्वी अपना दिमाग यूज करो. 

Advertisement

सलमान से भी पड़ी करण को फटकार
कश्मीरा शाह से पहले करण कुंद्रा को सलमान खान से भी खूब फटकार पड़ी. टास्क में तेजस्वी, शमिता और निशांत को सपोर्ट ना करने पर सलमान ने करण को खूब खरी खोटी सुनाई. सलमान ने करण से कहा कि वो लाइफ में किसी के लिए स्टैंड लेना नहीं चाहते हैं या फिर उन्हें स्टैंड लेना आता नहीं है. सलमान की फटकार के बाद करण काफी उदास दिखाई दिए. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement