Advertisement

BB15 Weekend Ka Vaar: Manike Maghe Hithe गाते हुए लड़खड़ाई सलमान की जुबान, बोल पड़े श्रीदेवी

प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान टूटी-फूटी सिंहाला भाषा में 'Manike Maghe Hithe' गाने को नेशनल टेलीव‍िजन पर पेश करने की कोश‍िश कर रहे हैं. उनका साथ खुद इस वायरल गाने की सिंगर योहानी ड‍िलोका डी सिल्वा देंगी.

योहानी-सलमान खान योहानी-सलमान खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • 9 अक्टूबर को BB15 का पहला वीकेंड का वार
  • सलमान गेस्ट के साथ मिलाएंगे सुर
  • प्रतीक सहजपाल की लगेगी क्लास

बिग बॉस 15 का पहला वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है. वीकेंड का वार के कुछ प्रोमोज सामने आए हैं जहां सलमान खान, प्रतीक सहजपाल की क्लास लगाते नजर आए. इसी के साथ एक और नया प्रोमो भी आ गया है जहां शो की गेस्ट के साथ सलमान सुर में सुर मिलाते दिखाई दिए. ये खान मेहमान और कोई नहीं बल्क‍ि श्रीलंका के वायरल गाने 'Manike Maghe Hithe' की सिंगर योहानी ड‍िलोका डी सिल्वा है. 

Advertisement

प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान टूटी-फूटी सिंहाला भाषा में 'Manike Maghe Hithe' गाने को नेशनल टेलीव‍िजन पर पेश करने की कोश‍िश कर रहे हैं. उनका साथ खुद इस वायरल गाने की सिंगर योहानी ड‍िलोका डी सिल्वा देंगी. योहानी कहती हैं- आप मेरे साथ ये गाना गाएंगे. सलमान खुशी-खुशी राजी हो जाते हैं. 

आगे योहानी एक लाइन बोलती हैं और सलमान उनके पीछे पीछे वो दोहराते हैं. पहले दो लाइन तो सलमान स्मूथली दोहरा लेते हैं पर तीसरी लाइन सलमान को समझ नहीं आती और वे कहते हैं- 'श्रीदेवी...'. सलमान और योहानी के इस मजेदार प्रोमो से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वीकेंड का वार में एंटरटेनमेंट का भी फुल डोज दर्शकों को मिलेगा. 

'नाक की सर्जरी करा लो, बड़ा अच्छा करियर होगा', Rakshanda Khan को मिली थी सलाह

Advertisement

प्रतीक की लगाएंगे क्लास 

इसके अलावा सलमान वीकेंड का वार में प्रतीक सहजपाल की क्लास लगाते दिखेंगे. प्रतीक ने बीते एप‍िसोड में विध‍ि पंड्या के साथ कुछ ऐसी हरकत की थी जिसपर एक्टर उन्हें शन‍िवार के एप‍िसोड में फटकारते नजर आएंगे. 

जब बेटे के पास मिला ड्रग्स, हुआ अरेस्ट, पॉपुलर एक्टर ने कहा- शर्मिंदा हूं, सही परवरिश न दे सका

श्रीलंका के वायरल गाने का चढ़ा है खुमार  

वहीं 'Manike Maghe Hithe' गाने की चर्चा करें तो इस श्रीलंकन वायरल गाने का खुमार बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसी में देखने को मिल रहा है. इस गाने ने पिछले कुछ महीनों से सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रखा है. आम जनता से लेकर अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्ष‍ित तक इस वायरल गाने पर थ‍िरकते नजर आ चुके हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement