Advertisement

Bigg Boss 15, 21 Nov 2021 Written Updates: शो में शमिता शेट्टी की धमाकेदार वापसी, रश्मि-देवोलीना ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री

Bigg Boss 15, 21 Nov 2021 Written Updates: एक ओर जहां शमिता शेट्टी की घर में वापसी हुई तो वहीं घर में आने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का खुलासा भी किया गया. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

शमिता शेट्टी शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • शमिता की हुई घर में वापसी
  • रश्मि-देवोलीना लेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस 15 की गिरती टीआरपी को बूस्ट करने के लिए मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में शो को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए गए. एक ओर जहां शमिता शेट्टी की घर में वापसी हुई तो वहीं घर में आने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का खुलासा भी किया गया. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

- शमिता की शो में वापसी
शमिता शेट्टी की बिग बॉस 15 में धमाकेदार वापसी हो गई है. शमिता ने घर में आकर कुछ कंटेस्टेंट्स को कटघरे में खड़ा किया और उनपर आरोप लगाए. शमिता के निशाने पर सबसे ज्यादा निशांत भट्ट रहे. 

- घरवालों पर भड़कीं शमिता
शमिता शेट्टी ने सबसे पहले राजीव अदातिया को कटघरे में खड़ा किया और घरवालों से उन्हें टारगेट करने पर सवाल किए. शमिता ने विशाल और तेजस्वी से कहा कि उन्होंने राजीव को जेल भेजने के लिए पहले से ही प्लानिंग की और राजीव को अपनी बातों में लिया, जो गलत था. 

सर्जरी के बाद Sushmita Sen ने बदला लुक, वीडियो शेयर कर बोलीं- उम्मीद है पसंद आया होगा

Sana Khan की शादी को हुआ एक साल, हसबैंड अनस सैय्यद संग शेयर की खूबसूरत फोटो 

Advertisement

- महेश मांजरेकर ने बताई घरवालों की गलतफहमी
शो में बीते दिन के एपिसोड में महेश मांजरेकर ने एंट्री की. उन्होंने घरवालों को उनकी गलतफहमियां बताईं और उन्हें बताया कि गेम में आगे बढ़ने और अपनी जगह मजबूत करने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए. 

- घर में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस की टीआरपी गिरती ही जा रही है. ऐसे में टीआरपी को बूस्ट करने के लिए मेकर्स तीन नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट लेकर आ रहे हैं. अब घर में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेसेस रश्मि देसाई और देवोलीन भट्टाचार्जी वाइल्ड कार्ड एंट्री करके अपना राज चलाने के लिए तैयार हैं. इनके साथ ही मराठी बिग बॉस के एक और प्लेयर भी घर में एंट्री करेंगे. 

- आयुष शर्मा- महिमा मकवाना ने घरवालों को दिया टास्क 
वीकेंड का वार एपिसोड में आयुष शर्मा और एक्ट्रेस महिमा मकवाना अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंतिम' को प्रमोट करने पहुंचे. यहां आकर दोनों ने घरवालों को एक टास्क भी दिया, जिसमें उन्हें बताना था कि नेहा-प्रतीक और करण-तेजस्वी में वो किसके रिश्ते की ढोर को काटना चाहते हैं. सभी घरवालों ने नेहा और प्रतीक को वोट दिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement