Advertisement

Bigg Boss 15 Written Updates 20 November: क्या विशाल की वजह से टूट जायेगा करण और तेजस्वी का रिश्ता?

बिग बॉस 15 में सदस्यों के बीच वीआईपी जोन के लिये लड़ाई जारी है. गेम जीतने के लिये दुश्मन दोस्त बन रहे हैं, तो वहीं दोस्तों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं. गेम में अब तक साथ रहने वाले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अलग-अलग दिखाई दिये.

 करण कुंद्रा करण कुंद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • करण और तेजस्वी में आईं दूरियां
  • शमिता की वापसी
  • नेहा और प्रतीक की लड़ाई

बिग बॉस 15 में सदस्यों के बीच वीआईपी जोन के लिये लड़ाई जारी है. गेम जीतने के लिये दुश्मन दोस्त बन रहे हैं, तो वहीं दोस्तों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं. गेम में अब तक साथ रहने वाले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अलग-अलग दिखाई दिये. वहीं नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल के बीच जमकर टकराव देखने को मिला. आइये जानते हैं कि बीती रात बिग हाउस में क्या-क्या हुआ. 

Advertisement

तेजस्वी-करण के बीच दिखीं दूरियां
शो में पास-पास रहने वाले करण और तेजस्वी कल दूर-दूर नजर आये. करण को छोड़ तेजस्वी विशाल से अपनी सीक्रेट बातें शेयर करती हुई दिखीं. तेजस्वी को विशाल के करीब देख करण कुंद्रा को काफी बुरा लगा. ये बात उन्होंने घर में सबसे करीबी दोस्त उमर रियाज से भी शेयर की. करण, उमर से कहते हैं कि 'तेजा और विशाल ने अंदर डेढ़ घंटे बातें की. पर तेजा ने आकर कुछ नहीं बताया.'

कपिल ने सलमान से पूछा क्यों नहीं करते खुद पर खर्च? सुपरस्टार ने दिया मजेदार जवाब

प्रतीक और नेहा भसीन की लड़ाई 
नेहा भसीन जब से शो में आई हैं उन्होंने प्रतीक से दूर रहने का फैसला किया है. इस बार नेहा भसीन, निशांत और प्रतीक में राशनिंग को लेकर खूब कहा सुनी हो जाती है. मामला कुछ देर के लिये ठंडा जरूर होता है, लेकिन नेहा का गुस्सा खत्म होते नहीं दिखता. सोते-सोते भी नेहा और प्रतीक के बीच अनबन हो जाती है. 

Advertisement

कपड़ों से लेकर बैग तक, जानिए कितना महंगा है कियारा आडवाणी का स्टाइल स्टेटमेंट

वीकेंड के वॉर में होगी शमिता की एंट्री
मेडिकल रीजन से शो से बाहर गईं शमिता शेट्टी की घर में वापसी होने वाली है. वापसी के साथ ही शमिता घरवालों को आईना दिखाने वाली हैं और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम निशांत भट्ट का है. शमिता के साथ ही शो पर रश्मी देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य भी आने वाली हैं. 

अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में बिग बॉस हाउस में कौन किसका दोस्त बनेगा और कौन किसका दुश्मन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement