Advertisement

Bigg Boss 15, 5 Dec 2021 Written Updates: अभिजीत ने शमिता को कहा 'पैर की जूती', एग्रेसिव होने पर करण को सलमान की फटकार

Bigg Boss 15, 4 Dec 2021 Written Updates: देवोलीना और शमिता शेट्टी जहां एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं, तो वहीं अब इस लिस्ट में अभिजीत का नाम भी जुड़ गया है. अभिजीत शो में शमिता के बारे में भद्दी बातें करने पर उतर आए हैं, जिसको लेकर वीकेंड का वार एपिसोड में खूब बवाल हुआ.

अभिजीत और शमिता शेट्टी अभिजीत और शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST
  • अभिजीत ने शमिता को कहा 'पैर की जूती'
  • रश्मि ने अभिजीत पर लगाए आरोप
  • करण को सलमान की फटकार

बिग बॉस 15 का घर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद से ही जंग का मैदान बना हुआ है. शो में वाइल्ड कार्ड और घरवालों के बीच घमासान मचा हुआ है. देवोलीना और शमिता शेट्टी जहां एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं, तो वहीं अब इस लिस्ट में अभिजीत का नाम भी जुड़ गया है. अभिजीत शो में शमिता के बारे में भद्दी बातें करने पर उतर आए हैं, जिसको लेकर वीकेंड का वार एपिसोड में खूब बवाल हुआ. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसाड में क्या-क्या खास हुआ.

Advertisement

- सलमान ने चेक किया राखी के पति का IQ
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान सबसे पहले राखी सावंत के पति रितेश का आईक्यू लेवल चेक करते हुए नजर आए. दरअसल, शो में जब से राखी के पति ने एंट्री की है, वो अपने आईक्यू की तारीफें कर रहे हैं, लेकिन जब सलमान ने उनसे आईक्यू की फुल फॉर्म पूछी तो उन्हें उसका भी अंदाजा नहीं था. 

- कंटेस्टेंट्स ने बताया किसके पास अकड़ है और किसके पास अकल
सलमान ने घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क में उन्हें प्रतीक और करण में से बताना था कि इन दोनों में से किसके पास अकड़ है और किसके पास अकल. रश्मि देसाई को छोड़कर सभी घरवालों ने करण को अकल का टैग दिया और प्रतीक को अकड़ का. 

ऐसा क्या है जो मां भी नहीं समझेंगी, लेकिन जाह्नवी समझ सकती हैं, क्यों बोलीं सारा अली खान? 

Advertisement

किस फिल्म में काम करने का Kartik Aaryan को पछतावा? दिया गोलमोल जवाब 

- करण को सलमान की फटकार
हाल ही के एपिसोड में करण कुंद्रा एक टास्क के दौरान इतने ज्यादा एग्रेसिव हो गए थे कि वो अपने एग्रेशन में प्रतीक संग धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए थे. सलमान ने इस बात को लेकर करण कुंद्रा को खूब फटकारा और आगे के लिए उन्हें वॉर्न भी किया. 

- देवोलीना-उमर के बीच बहस
सलमान ने उमर को हमेशा एग्रेसिव बिहेव करने के लिए लताड़ लगाई. सलमान के जाने के बाद उमर इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए. इस दौरान उमर की देवोलीना से जमकर बहस हो गई. 

- रवीना टंडन ने कंटेस्टेंट्स को दिया टास्क
बीते दिन के एपिसोड में रवीना टंडन ने शो में शिरकत की. उन्होंने पहले तो कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती की उनसे डांस करवाया और इसके बाद कंटेस्टेंट्स को एक खास टास्क भी दिया, जिसमें जबरदस्त बवाल मच गया. 

- रश्मि ने अभिजीत पर लगाए आरोप
कंटेस्टेंट्स को बताना था कि उनमें से बिग बॉस का गुनाहगार कौन है. इसके लिए रश्मि ने अभिजीत का नाम लिया और बताया कि वो भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. रश्मि ने बताया कि उन्होंने शमिता को पैर की जूती कहा था. यह सुनकर शमिता भड़क जाती हैं और कहती हैं अभिजीत ने उन्हें गंदी नाली भी कहा था. अभिजीत भी इस बात को मानते हैं कि उन्होंने शमिता को पैर की जूती कहा और फिर घरवाले सलमान के सामने ही अभिजीत पर भड़क जाते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement