Advertisement

Bigg Boss 15 Written Updates: करण कुंद्रा को दोस्तों से मिला धोखा, माइशा की वजह से रोए ईशान

14 October, 2021 Bigg Boss 15 Written Updates: सभी जंगलवासियों के बीच जमकर दंगल हो रहा है. टास्क जीतने के लिए कई सारी स्ट्रैटिजी बनाई जा रही हैं. कैप्टन शमिता शेट्टी, जय भानुशाली की टीम को सपोर्ट कर रही हैं. ऐसे में उनकी टीम में से दो लोगों का घर में जाना तय माना जा रहा है. जानते हैं बीते एपिसोड की बड़ी हाइलाइट्स...

करण कुंद्रा-ईशान सहगल करण कुंद्रा-ईशान सहगल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • मुख्य घर में जाने वाले हैं तेजस्वी-विशाल
  • शमिता शेट्टी ने किया टाइगर टीम को फेवर
  • करण कुंद्रा को हर तरफ से मिला धोखा

बिग बॉस सीजन 15 में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. मुख्य घर में जाने के लिए सभी जंगलवासियों के बीच जमकर दंगल हो रहा है. टास्क जीतने के लिए कई सारी स्ट्रैटिजी बनाई जा रही हैं. कैप्टन शमिता शेट्टी जय भानुशाली की टीम को सपोर्ट कर रही हैं. ऐसे में उनकी टीम में से दो लोगों का घर में जाना तय माना जा रहा है. जानते हैं बीते एपिसोड की बड़ी हाइलाइट्स...

Advertisement

एग्रेसिव हुईं माइशा अय्यर, डोनल को दी गालियां
टास्क के दौरान काफी छीना झपटी और हिंसा देखने को मिली. टास्क में ज्यादातर घरवालों को चोट लगी. माइशा ने डोनल बिष्ट पर नाखून मारने और लात मारने का इल्जाम लगाया. माइशा इस बात से काफी नाराज दिखीं कि डोनल टास्क जीतने के लिए इस कदर एग्रेसिव हुई. गुस्से में माइशा ने डोनल को भला बुरा कहा. ऐसा कहते वक्त माइशा रोने भी लगीं.

डोनल पर लगा नाखून मारने का आरोप, घरवालों ने घेरा
टास्क के दौरान उमर रियाज, माइशा अय्यर, विधि पंड्या ने आरोप लगाया कि डोनल बिष्ट ने उनके साथ हिंसा की. सभी का कहना था कि डोनल ने नाखूनों से उनका मुंह नोंचा. जब ये बात डोनल को बताई गई तो उन्होंने इससे साफ इनकार करते हुए कहा कि उनके नाखून ही नहीं हैं. उन्हें खुद नाखून मारे गए लेकिन उन्होंने अपने चेहरे पर हाथ रखकर उसे बचाया.

Advertisement

माइशा से नाराज होकर रोए ईशान
टास्क के दौरान जब माइशा अय्यर एग्रेसिव हुई थीं तब उन्हें ईशान काफी समझाने की और संभालने की कोशिश कर रहे थे. तब माइशा अपने ही जोन में थीं और वे ईशान को धक्का देने लगीं. इस बात से नाराज होकर ईशान रोते हैं. सिंबा नागपाल ईशान को समझाते दिखे. वे ईशान को अपने गेम पर फोकस रखने को कहते हैं.

बेटे आर्यन की रिहाई के लिए गौरी ने मांगी 'मन्नत', मीठा खाना छोड़ दिया
 

विशाल कोटियन के धोखे से नाखुश करण कुंद्रा
विशाल कोटियन ने अपनी स्मार्टनेस दिखाते हुए टास्क के शुरू होते ही कैप्टन शमिता शेट्टी से सेटिंग कर ली थी. विशाल ने शमिता को उन्हें सपोर्ट करने को कहा. दोनों घर में एक दूसरे को भाई बहन बोलते हैं. अपने गेम को स्ट्रॉन्ग करने के मकसद से शमिता टास्क में अनफेयर होकर विशाल की टीम को जिता रही हैं. वहीं विशाल की टीम टास्क में ईशान के साथ मिलकर खेल रही है. अपने दोस्तों से मिले इस धोखे से करण काफी परेशान दिखे.

मलाइका अरोड़ा से मौनी रॉय तक, जब कैमरे में कैद हुए सेलेब्स के Oops मोमेंट
 

जय-विशाल की दोस्ती में पड़ने वाली है दरार?

बीते एपिसोड में विशाल कोटियन तेजस्वी प्रकाश से बात करते दिखे कि जय उन्हें भारी पड़ रहे हैं. क्योंकि जय भानुशाली उनकी बात सुनते नहीं हैं. तब तेजस्वी विशाल को कहती हैं कि हमें गेम के लिए साथ रहना है. शुरुआत में ही हमने फैसला किया था कि हम साथ में खेलेंगे.

Advertisement

निशांत-प्रतीक संग शमिता शेट्टी की बहसबाजी
टास्क के दौरान एक मोमेंट पर जब शमिता शेट्टी ने जय भानुशाली की टाइगर टीम के हक में फैसला सुनाया तो बाकी घरवालों ने इसका विरोध किया. घरवालों के साथ प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट भी नजर आए. वे शमिता शेट्टी के फैसले से खुश नहीं दिखे. इससे नाराज होकर शमिता की प्रतीक और निशांत संग बहसबाजी हो जाती है.

करण कुंद्रा को नहीं मिला शमिता शेट्टी का सपोर्ट

ये टास्क करण कुंद्रा ने अपने शातिर दिमाग से खेलने की कोशिश की. लेकिन करण को विशाल, जय, शमिता सभी से धोखा मिला. बाद में करण ने शमिता से बात की तो शमिता ने फेयर खेलने को बोला. मगर फिर टास्क दोबारा शुरू होने से पहले शमिता ने करण को दिया अपना वादा वापस लिया और टाइगर टीम के फेवर में खेलने की बात की.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement