Advertisement

Bigg Boss 15 Written Updates: माइशा अय्यर शो से हुईं एलिमिनेट, नेहा भसीन-राकेश बापट की वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस में इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन देखने को मिलेगा. माइशा अय्यर बीते दिन के एपिसोड में शो से एलिमिनेट हो गई हैं. माइशा के जाने से ईशान काफी उदास दिखे और फूट-फूटकर रोए. वहीं आज किसी एक और कंटेस्टेंट का सफर शो में खत्म हो जाएगा. 

माइशा अय्यर माइशा अय्यर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • शो से माइशा हुईं बाहर
  • नेहा-राकेश की घर में हुई एंट्री
  • प्रतीक संग नेहा की हुई लड़ाई

बिग बॉस 15 में एंटरटेनमेंट और धमाके का डबल डोज देखने को मिल रहा है. शो में इस हफ्ते भी वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. शो में बिग बॉस ओटीटी के दो कंटेस्टेंट्स नेहा भसीन और राकेश बापट ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की. शो में कंटेस्टेंट्स का गेम और उनके बीच की इक्वेशन तेजी से बदलते हुए नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

- सलमान ने बिग पिक्चर शो से कंटेस्टेंट्स से ली हेल्प
बीते दिन के वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत खास अंदाज में हुई. सलमान खान ने रणवीर सिंह के शो बिग पिक्चर से बिग बॉस 15 में कनेक्ट किया और एक सवाल का जवाब देने के लिए बीबी 15 के कंटेस्टेंट्स की हेल्प ली. जय भानुशाली ने सलमान की जवाब देने में मदद की. 

- नेहा भसीन और राकेश बापट की हुई एंट्री
बिग बॉस 15 में बीबी ओटीटी फेम नेहा भसीन और राकेश बापट ने धमाकेदार एंट्री की. नेहा और राकेश को देखकर शमिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नेहा और राकेश के आने से कई कंटेस्टेंट्स के गेम को फर्क पड़ने लगा है. 

- नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल की हुई लड़ाई
शो में नेहा भसीन की एंट्री के बाद प्रतीक सहजपाल संग उनका री-यूनियन काफी अनएक्सपेक्टेड रहा. नेहा ने प्रतीक को सपोर्ट करने के बजाए आते ही उन्हें खुद से दूर रहने की चेतावनी दे दी. एंट्री के पहले दिन ही नेहा प्रतीक पर तंज करती हुई दिखाई दीं और दोनों के बीच लड़ाई भी हुई. 

Advertisement

- राशन पर भिड़े प्रतीक और राजीव
प्रतीक सहजपाल इन दिनों घर में राशन की ड्यूटी कर रहे हैं. खाना बनाने और राशन को लेकर प्रतीक सहजपाल और राजीव के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली. प्रतीक काफी गुस्से में नजर आए. निशांत ने प्रतीक की लड़ाई में उनका सपोर्ट किया. 

जब विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को किया था सलमान खान के सामने प्रपोज, थ्रोबैक वीडियो वायरल 

- ऑडियंस ने पूछे घरवालों से तीखे सवाल
वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार ऑडियंस ने घरवालों से कई तीखे सवाल किए. ऑडियंस के निशाने पर सबसे ज्यादा विशाल कोटियन, करण कुंद्रा रहे. तेजस्वी प्रकाश को भी ऑडियंस के सवालों का सामना करना पड़ा. 

- शो में बेटे की फिल्म को प्रमोट करने आईं भाग्यश्री
एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने बेटे अभिमन्यु और सान्या मलहोत्रा के साथ उनकी फिल्म को प्रमोट करने शो में आईं. भाग्यश्री ने सलमान खान संग मैंने प्यार किया फिल्म का सीन भी री-क्रिएट किया और उस फिल्म के गानों पर एक्टर संग खूब डांस और मस्ती भी की. 

- माइशा हुईं शो से बाहर
बिग बॉस में इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन देखने को मिलेगा. माइशा अय्यर बीते दिन के एपिसोड में शो से एलिमिनेट हो गई हैं. माइशा के जाने से ईशान काफी उदास दिखे और फूट-फूटकर रोए. वहीं आज किसी एक और कंटेस्टेंट का सफर शो में खत्म हो जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement