
दिवाली के मौके पर बिग बॉस 15 के घर में भी धमाका देखने को मिल रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स धमाल मचा रहे हैं. बीते दिन के एपिसोड में नॉमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट्स सुपर एग्रेसिव मोड में दिखाई दिए. वहीं, दूसरी ओर ईशान और माइशा के बीच भी दूरियां बढ़ती हुई दिखाई दीं. शो में हाईवोल्टेज ड्रामे का धमाकेदार डोज देखने को मिला. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- काम्या पंजाबी ने ईशान-माइशा को लगाई फटकार
एपिसोड की शुरुआत काम्या पंजाबी की तीखी बातों से हुई. काम्या ने ईशान और माइशा को खूब लताड़ा. काम्या ने उन दोनों से कहा कि वो राजीव को थैंक्यू बोलें क्योंकि उनकी वजह से वो दिख रहे हैं, वरना तो कोने में बैठकर पप्पियां-झप्पियां करते ही नजर आते थे.
- काम्या ने विशाल शमिता पर भी निशाना साधा
काम्या पंजाबी ने विशाल और शमिता को भी खरी खोटी सुनाई. उन्होंने शमिता से कहा कि वो शो में अपनी रियल साइड नहीं दिखा रही हैं और वो शो में रिश्ते बनाना बंद कर दें. विशाल को भी काम्या ने सिंपथी कार्ड प्ले करने और आंसू बहाने के लिए लताड़ा.
कौन हैं सूर्यवंशी एक्ट्रेस निहारिका रायजादा? रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड
Diwali सेलिब्रेशन को इन फिल्मों ने बनाया खास, Box Office पर तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
- ईशान से नाराज होकर रोईं माइशा
काम्या की बातें सुनने के बाद माइशा ईशान से नाराज दिखीं. माइशा को पता चला कि ईशान उनके पीठ पीछे उनकी बुराइयां करते हैं, यह सब जानने के बाद माइशा रोने लगीं और ईशान से लड़ते हुए भी दिखीं. वहीं, ईशान भी माइशा से उनके लिए स्टैंड ना लेने के लिए नाराजगी जाहिर करते दिखे.
- 4 सुरक्षित कंटेस्टेंट्स को मिली एक घरवाले को नॉमिनेट करने की पावर
जय, तेजस्वी, करण और विशाल को घरवालों में से किसी एक कंटेस्टेंट को सुरक्षित करने की पावर मिली. इन चारों ने आपसी सहमति से माइशा को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया.
-नॉमिनेशन टास्क में सिम्बा-उमर की लड़ाई
माइशा और 4 सुरक्षित घरवालों के अलावा बाकी सभी को नॉमिनेशन से बचने के लिए एक टास्क दिया गया था. इस टास्क में सभी लड़के काफी एग्रेसिव मोड में नजर आए. सिम्बा और उमर के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. सिम्बा ने गुस्से में उमर को पूल में धक्का तक दे दिया.