Advertisement

'मुझे छूने तो दीजिए', जब बिग बॉस 16 फेम अंकित गुप्ता ने झेला कास्टिंग काउच, बयां किया डर

कलर्स टीवी के शो 'उड़ारियां' में अंकित गुप्ता ने फतेह का रोल अदा किया था. फतेह के किरदार ने उन्हें घर-घर पॉपुलर बना दिया था. 'उड़ारियां' के बाद अंकित को बिग बॉस 16 ऑफर हुआ. आज अंकित गुप्ता इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं. हालांकि, ये नाम बनाने से पहले वो कास्टिंग काउच से गुजर चुके हैं.

अंकित गुप्ता अंकित गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

'उड़ारियां' फेम अंकित गुप्ता बिग बॉस 16 के बाद अब एक नए शो से धमाल मचाने को तैयार हैं. बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता को काफी पसंद किया गया. वहीं अब उन्होंने नए शो से पहले एक शॉकिंग खुलासा किया है. अंकित गुप्ता का कहना है कि वो इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं. इस घटना ने एक्टर को अंदर से झकझोर कर दिया था. जिससे वो काफी समय बाद बाहर आ पाए थे. 

Advertisement

अंकित ने झेला कास्टिंग काउच 
कलर्स टीवी के शो 'उड़ारियां' में अंकित गुप्ता ने फतेह का रोल अदा किया था. फतेह के किरदार ने उन्हें घर-घर पॉपुलर बना दिया था. 'उड़ारियां' के बाद अंकित को बिग बॉस 16 ऑफर हुआ. शो में उनके शांत स्वभाव को काफी पसंद किया गया. आज अंकित गुप्ता इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं. हालांकि, ये नाम बनाने से पहले वो कास्टिंग काउच से गुजर चुके हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान अंकित ने इस बात करते हुए कहा, एक शख्स ने उन्हें काम देने के बहाने गलत तरीके से छूने की कोशिश की. अंकित ने बताया, 'ठीक है, आप इसे नहीं करना चाहते, लेकिन कम से कम मुझे इसे छूने तो दीजिए. ऊपर से ही है. मैं शॉक था और सोच रहा कि ये क्या हो रहा है?' इस घटना के बाद अंकित काफी सहम गए थे. हालांकि, उस समय ये बात दुनिया के सामने रखने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. 

Advertisement

जुनूनियत में आएंगे नजर 
अंकित गुप्ता ने 2012 में 'बालिका वधु' शो से एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'तूतिया दिल' में देखा गया. अंकित गुप्ता को 'साड्डा हक', 'बेगूसराय', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'कुंडली भाग्य', 'इलीगल - जस्टिस', 'आउट ऑफ ऑर्डर' और 'बेकाबू 2' में भी देखा जा चुका है. हालांकि, असली पहचान उन्हें 'उड़ारियां' शो से ही मिली. इस शो में उनकी और प्रियंका चौधरी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.

'उड़ारियां' और 'बिग बॉस' के बाद अब वो कलर्स के शो 'जुनूनियत' में दिखने वाले हैं. शो में अंकित एक सिंगर के रोल में नजर आएंगे. देखते हैं नए शो से वो लोगों को कितना इंप्रेस कर पाते हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement