
बिग बॉस 16 में बस एक ही कंटेस्टेंट है जो सबका दिल जीत रहा है. सलमान खान के शो में अब्दू पहले दिन से ही छा गए थे. अब्दू रोजिक 19 साल के हैं, मगर उनकी मैच्योरिटी देख हर कोई हैरान है. छोटे कद के अब्दू की समझदारी और जिंदगी को पॉजिटिव तरीके से देखने का नजरिया फैंस को उनका मुरीद बना रहा है. बीते एपिसोड में ही देख लीजिए कैसे अब्दू ने एमसी स्टैन को अपने ज्ञान से मोटिवेट किया.
अब्दू रोजिक ने दिया एमसी स्टैन को ज्ञान
एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक के बीच मजेदार मोमेंट देखने को मिला. शो में जबसे एमसी स्टैन आए हैं काफी लो साउंड कर रहे हैं. वे किसी भी एक्टिविटी में कम पार्टिसिपेट करते हैं. इस हफ्ते के लिए एमसी स्टैन एलिमिनेट भी हैं. खुद को बचाने का बिग बॉस ने एक मौका दिया था, जिसे भी एमसी स्टैन खो चुके थे. इसके बाद वो निराश हुए और उन्हें लगा कि वे शो से बाहर हो जाएंगे. तभी अब्दू रोजिक उनके पास आते हैं और उन्हें मोटिवेट करते हैं.
अब्दू रोजिक ने क्या कहा?
इस दौरान अब्दू रोजिक का दर्द भी छलकता है. वे बताते हैं कैसे सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करते थे. उनके लिए बुरे कमेंट्स करते हैं. मगर फिर भी वे पॉजिटिव एटिट्यूड लाइफ के प्रति रखते हैं. अब्दू ने कहा- मैं पैसे और फेम नहीं चाहता हूं. मेरे इंस्टाग्राम पर ढेर सारे लोग आते हैं और मेरे बारे में गलत चीजें लिखते हैं. कोई कहता है, तुम कचरा हो, बुरे और बहुत बुरे कमेंट्स करते हैं. लेकिन ये सब मुझे स्ट्रॉन्ग बनाता है.
''जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी नहीं हो सकती. इसमें बुरे मोमेंट्स भी होंगे. मुझे बिग बॉस पसंद है क्योंकि मैं यहां लोगों के बारे में और दूसरी चीजों के बारे में जान पा रहा हूं. बाहर मेरा नाम अब्दू रोजिक है और मैं एक सेलेब्रिटी हूं लेकिन यहां पर हम सभी लोग एक जैसे हैं. यहां तुम काम कर रहे हो, क्लीनिंग करते हो, घर का सारा काम करना पड़ता है. आप हमेशा सुपरस्टार नहीं हो सकते और ऐसा भी नहीं हो सकता कि आपके पास हमेशा पैसा हो. हर वक्त ऐसा नहीं होगा कि आपके आसपास काम करने वाले लोग होंगे.''
शो में अब्दू की कही गई ये बात काफी पसंद आ रही है.अब्दू की ये बात लोगों का दिल जीत रही है. घर के अंदर और बाहर अब्दू रोजिक ही छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर अब्दू ट्रेंड हो रहे हैं.