Advertisement

'चुल्लू भर पानी में जाकर डूब मरूं', बिग बॉस की एंटरटेनमेंट क्वीन बनीं अर्चना, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

अर्चना शो की शुरुआत में जहां काफी इरिटेटिंग लग रही थीं, तो अब वो फैंस को पसंद आने लगी हैं. अर्चना का बोलने का तरीका और वो जिन शब्दों का इस्तेमाल करती हैं, वो इतने फनी होते हैं कि फैंस हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. बिग बॉस के फैन ने अब अर्चना गौतम की एक फनी क्लिप एडिट करके बनाई है.

अर्चना गौतम अर्चना गौतम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

Bigg Boss 16: टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट्स धमाल मचा रहे हैं. सभी एक से बढ़कर एक हैं. लेकिन फैंस को इनमें से कुछ ही कंटेस्टेंट्स मजेदार लग रहे हैं. एंटरटेनमेंट की बात आती है तो सबसे पहला नाम अब्दू रोजिक का ही याद आता है. लेकिन अब्दू रोजिक के बाद अगर बिग बॉस में कोई फैंस को हंसा रहा है तो वो हैं अर्चना गौतम. 

Advertisement

अर्चना बनीं बिग बॉस 16 की एंटरटेनमेंट क्वीन

अर्चना शो की शुरुआत में जहां काफी इरिटेटिंग लग रही थीं, तो अब वो फैंस को पसंद आने लगी हैं. अर्चना का बोलने का तरीका और वो जिन शब्दों का इस्तेमाल करती हैं, वो इतने फनी होते हैं कि फैंस हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. बिग बॉस के फैन ने अब अर्चना गौतम की एक फनी क्लिप एडिट करके बनाई है. यकीन मानिए इस वीडियो को देखकर आप का चेहरा भी खिल उठेगा. 

वीडियो में अर्चना के सभी फनी डायलॉग्स को एक साथ जोड़ा गया है. वीडियो की शुरुआत में अर्चना शिव से कहती दिख रही हैं- ऐसा मन कर रहा है चुलूभर पानी में जाकर डूब मरूं. अर्चना आगे कहती दिख रही हैं- समझ नहीं आता मैं क्या करूं भाई. 

 

Advertisement

तुर..तुर नाम से फेमस हुईं अर्चना 

अर्चना का तुर..तुर भी काफी पॉपुलर हो चुका है. नन्हे अब्दू रोजिक तो अर्चना को तुर..तुर कहकर ही बुलाते हैं. वहीं, लेटेस्ट एपिसोड में सौंदर्या शर्मा संग हुई लड़ाई में अर्चना कहती दिखीं- मार-मारकर मोर बना दूंगी. अर्चना के इस डायलॉग को सुनकर भी फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए. 

बिग बॉस में जहां सभी कंटेस्टेंट्स बैकफुट पर खेल रहे हैं, तो वहीं अर्चना गौतम अपनी रियल साइड शो करके फैंस के दिल जीत रही हैं. अर्चना किसी से भी पंगा ले लेती हैं. वे खुलकर अपना पाइंट रखती हैं. अर्चना की दोस्ती घर में शिव के साथ सबसे ज्यादा है. वे अब्दू के साथ भी मस्ती करती दिखती हैं. फैंस ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स चुनने शुरू कर दिए हैं. वैसे आपको कौन सबसे ज्यादा पसंद है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement