Advertisement

Bigg Boss: अब दुनिया में नहीं बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट, 2 की मौत अब तक बनी है मिस्ट्री

बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर राजू श्रीवास्तव तक, बिग बॉस के कई सेलेब्स अब हमारे बीच नहीं हैं. शो के नए सीजन की शुरुआत पर फैंस इन सभी को याद कर रहे हैं.

राजू श्रीवास्तव और सिद्धार्थ शुक्ला राजू श्रीवास्तव और सिद्धार्थ शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

Bigg Boss: बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहा है. 1 अक्टूबर को सलमान खान का शो टीवी पर शुरू हो रहा है. बिग बॉस 16 के शुरू होने से फैंस को एक और जहां खुशी है, तो वहीं दिल भारी है, क्योंकि बिग बॉस के कई सितारे अब हमारे बीच नहीं रहे.  

नहीं रहे बिग बॉस के ये सितारे

Advertisement

इनमें से कई सितारों ने फैंस के दिलों में इतनी खास जगह बनाई थी कि दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी वो लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं. ऐसे में बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत पर फैंस का उन सितारों को याद करना लाजिमी है, जो अब दुनिया में नहीं हैं, क्योंकि इन सितारों ने अपने मजेदार अंदाज से शो में चार चांद लगाए थे, लेकिन अफसोस वे जिंदगी जंग हार गए. तो चलिए बिग बॉस 16 की शुरुआत से पहले उन सितारों को याद कर लेते हैं. 

 

राजू श्रीवास्तव

कॉमेडी की दुनिया में राज करने वाले राजू श्रीवास्तव बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं. राजू श्रीवास्तव बिग बॉस सीजन 3 में दिखाई दिए थे. उन्होंने शो में अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. लेकिन लंबी बीमारी के बाद राजू श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले 21 सितंबर को आंखिरी सांस ली. दिल्ली के एम्स में 42 दिनों तक रहने के बाद राजू श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया. राजू के निधन से उनके तमाम फैंस का दिल टूट गया है. 

Advertisement

 

सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस का नाम सुनकर अगर किसी कंटेस्टेंट का नाम जहन में आता है तो वो हैं सिद्धार्थ शुक्ला. सिद्धार्थ शुक्ला सीजन 13 के सबसे दमदार और पसंदीदा खिलाड़ी थे. सिद्धार्थ ने अपनी इंटेलीजेंस और ऑरा से शो में चार चांद लगा दिए थे. सिद्धार्थ के लिए फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर रहती थी. लेकिन अफसोस बिग बॉस का ये चमकता सितारा अब हमारे बीच नहीं रहा. सिद्धार्थ को याद करके आज भी लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. सिद्धार्थ भले ही दुनिया को अलविदा कह गए हैं, लेकिन वो हमेशा फैंस के दिलों पर राज करते रहेंगे. 

 

सोनाली फोगाट
फैंस उस वक्त शॉक्ड रह गए जब खबर आई कि बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट का निधन हो गया है. 42 साल की उम्र में बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बिग बॉस 14 में सोनाली ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी, वे कम समय में ही फैंस की फेवरेट बन गई थीं. अपने डांस और फैशन सेंस से सोनाली ने हर किसी का दिल जीत लिया था. लेकिन अफसोस अब सोनाली भी हमारे बीच नहीं रहीं. सोनाली की मौत कैसे हुई ये जांच अब तक चल रही है. ड्रग्स की ओवरडोज, मर्डर की हुई प्लान‍िंग, तमाम ऐसे दावे किए जा रहे हैं लेकिन असल वजह क्या है सामने नहीं आई है. 
 

Advertisement

प्रत्यूषा बनर्जी
टीवी की आनंदी बहू यानी प्रत्यूषा बनर्जी ने जब बिग बॉस शो में एंट्री की थी, तो फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे थे. साल 2013 में प्रत्यूषा बनर्जी बिग बॉस सीजन 7 में नजर आई थीं. लेकिन शो में शामिल होने के 3 साल बाद प्रत्यूषा बनर्जी की मौत हो गई थी. साल 2016 में प्रत्यूषा बनर्जी अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं.  प्रत्यूषा बनर्जी की मौत से फैंस को गहरा सदमा लगा था. एक्ट्रेस को उनके बॉयफ्रेंड ने मारा ऐसा दावा कई रिपोर्ट में किया गया. लेकिन प्रत्यूषा का अचानक चले जाना आज तक किसी को समझ नहीं आया. 

 

जेड गुडी
हॉलीवुड टेलीविजन स्टार जेड गुडी (Jade Goody) भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. वे सीजन 2 में शामिल हुई थीं. लेकिन बाद में सर्वाइकल कैंसर के चलते उनकी मौत हो गई थी. गुडी ने 27 साल की उम्र में फरवरी 2009 में अंतिम सांस ली. 

 

स्वामी ओम
बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट स्वामी ओम भी अब हमारे बीच नहीं रहे. स्वामी ओम का कोविड-19 होने के बाद पिछले साल निधन हो गया था. स्वामी ओम ने बिग बॉस में अपना अलग ही रूप दिखाया था. उन्हें शो से बड़ी पहचान मिली थी, लेकिन भारी दिल से कहना पड़ रहा है कि वो भी अब हमारे बीच नहीं रहे. बिग बॉस के सितारे भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन शो के इतिहास में इनका नाम हमेशा चमकता रहेगा. 

Advertisement

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement