Advertisement

Bigg Boss 16 Elimination: बचते-बचाते भी Gautam Vig हुए घर से बाहर, फूट-फूट कर रोईं सौंदर्या शर्मा

बिग बॉस 16 में एक और कंटेस्टेंट को जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. गौतम विज को सबसे कम वोट मिले जिसके बाद सलमान खान ने उनके नाम ऐलान किया. इस बार के एलिमिनेशन टास्क के बाद गौतम के साथ-साथ सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट और टीना दत्ता पर भी ये तलवार लटक रही थी.

गौतम विज गौतम विज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

बिग बॉस से एक और खिलाड़ी का पत्ता साफ हो गया है. इतने दिनों से जिस खिलाड़ी को अपने जाने का डर सता रहा था, वो फाइनली बिग बॉस के घर से आउट हो गया है. जी हां, गौतम विज फाइनली घर से बाहर हो गए हैं. उनका सफर बिग बॉस के 50वें दिन खत्म हो गया. सलमान खान थोड़ा सस्पेंस बरकरार रखते हुए, उनके नाम का ऐलान कर ही दिया. घर से बाहर जाते हुए गौतम को नॉर्मल ही दिखाई दिए, लेकिन सौंदर्या फूट फूट कर रो पड़ीं. 

Advertisement

गौतम हुए एलिमिनेट
बिग बॉस 16 में एक और कंटेस्टेंट को जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. गौतम विज को सबसे कम वोट मिले जिसके बाद सलमान खान ने उनके नाम ऐलान किया. इस बार के एलिमिनेशन टास्क के बाद गौतम के साथ-साथ सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट और टीना दत्ता पर भी ये तलवार लटक रही थी.

गौतम के पिछले दिनों के गेम को देखते हुए, जनता वैसे भी उनसे खासे नाराज चल रही थी. शायद इसिलिए उन्होंने गौतम को सबसे कम वोट दिया और घर से बाहर का रास्ता दिखाया. दरअसल दो हफ्ते पहले गौतम ने नॉमिनेशन से बचने के लिए घरवालों के राशन की भी कुर्बानी दे दी थी. उनसे पूछा गया था कि अगर उन्हें कैप्टन बनने का मौका मिले तो क्या वो घर का सारा राशन कुर्बान कर देंगे. इस शर्त को मानते हुए उन्होंने हां कहा था. इस पर बात पर घर में काफी हल्ला मचा था. सब उनके खिलाफ हो गए थे. 

Advertisement

फूट-फूट कर रोईं सौंदर्या
घर में एकलौती सौंदर्या थीं जो गौतम के साथ खड़ी रही थीं. कैप्टेंसी शर्त को मानने के बाद जहां सारे घरवाले गौतम का प्रोटेस्ट कर रहे थे, तब सौंदर्या ने गौतम का साथ निभाते हुए घर का सारा काम किया था. हालांकि उन पर फेक होने के काफी इल्जाम लगे, लेकिन दोनों का प्यार इस दौरान काफी मजबूत दिखाई दिया. गौतम के जाने से सौंदर्या काफी दुखी हुईं, वो उन्हें गले लगकर खूब रोईं. यहां तक कि गौतम के जाने के बाद भी सौंदर्या अकेले में रोती हुई दिखीं. 

जिसे एलिमिनेशन का सबसे ज्यादा डर था, वही घर से बाहर हो गया. अब देखना होगा कि अगले हफ्ते किसका नंबर आता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement