Advertisement

Bigg Boss 16 Finale: कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस 16 का फिनाले? इस कंटेस्टेंट का पलड़ा है भारी

बिग बॉस 16 के फिनाले का दिन आ गया है. आज रात फैसला हो जाएगा कि बिग बॉस 16 की ट्रॉफी का विजेता कौन है. आखिरी पांच कंटेस्टेंट्स प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच आखिरी मुकाबला देखने को मिलने वाला है. हम बता रहे हैं जब और कहां इस शो को देखा जाए.

प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

Bigg Boss 16 Finale: बिग बॉस 16 के फिनाले का दिन आ गया है. आज रात फैसला हो जाएगा कि बिग बॉस 16 की ट्रॉफी का विजेता कौन है. आखिरी पांच कंटेस्टेंट के बीच रविवार, 12 फरवरी को आखिरी मुकाबला होगा. इसके बाद हम सभी को टीवी का नया बिग बॉस मिल जाएगा. फिनाले में कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच आखिरी मुकाबला देखने को मिलने वाला है. हम बता रहे हैं कितने बजे और कहां आप इस शो को देख सकते हैं. साथ ही कौन है जनता की पसंद.

Advertisement

कब और कहां देखें बिग बॉस फिनाले?

बिग बॉस 16 का फाइनल आज शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस शो को आप कलर्स टीवी चैनल और वूट एप पर देख सकते हैं. विनर की ट्रॉफी उठाने से पहले घर में खूब मस्ती और सेलिब्रेशन का माहौल देखने को मिलने वाला है. आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स डांस परफॉरमेंस करेंगे. इसके अलावा शो से आउट हो चुके सेलेब्स को भी खास परफॉरमेंस देते हुए देखा जाने वाला है. शो में रोमांटिक हुए कपल्स के लिए अलग से थीम चुना गया है, जिसमें उनका रोमांस आपको देखने मिलेगा. वैलेंटाइन वीक का मौका है, ऐसे में बिग बॉस 16 के कपल्स का रोमांस सभी के होश जरूर उड़ाएगा.

क्या है बिग बॉस 16 का प्राइज?

बिग बॉस 16 के विजेता को सोने से बनी ट्रॉफी दी जाएगी. इस ट्रॉफी की शेप घोड़े जैसी है. शो की प्राइज मनी की बात करें तो ये 50 लाख रुपये है. हालांकि ये रकम जीरो हो गई थी और अब प्राइज मनी 21 लाख 80 हजार रुपये हो गई है. पैसों के अलावा विजेता को एक जबरदस्त कार भी मिलने वाली है. ये गाड़ी ह्युंदाई ग्रैंड आई10 निऑस होगी. 

Advertisement

कौन बन सकता है विजेता?

ट्विटर पर जनता की सुनी जाए तो मुकाबला आखिर में एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे के बीच जाकर अटकेगा. दोनों ही शुरू से बिग बॉस के घर के सबसे ताकतवर और चतुर कंटेस्टेंट रहे हैं. हालांकि यूजर्स की मानें तो प्रियंका का पलड़ा भारी है. प्रियंका इस शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर सकती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ टीवी के बहुत से सेलेब्स जैसे गौहर खान और गौतम गुलाटी भी प्रियंका को विजेता बता चुके हैं.

अब देखना होगा कि क्या प्रियंका चाहर चौधरी फैंस और सेलेब्स की उम्मीदों पर खरी उतरती हैं या फिर शिव ठाकरे या बाकी कंटेस्टेंट्स में से कोई बाजी मार ले जाता है. हम आपको बिग बॉस 16 के फिनाले की लाइव अपडेट्स देने वाले हैं. तो हमने जुड़े रहिएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement