Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट गौतम विज की टूटी थी शादी, 7 साल बाद हुआ था तलाक, कैसे हैं Ex वाइफ संग रिश्ते?

गौतम बिज आजकल बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. गौतम को टीवी का ऋतिक रोशन कहा जाता है. सौंदर्या संग इनके लव एंगल को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्सनल लाइफ में गौतम तलाकशुदा हैं. ऋचा गेरा संग 7 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया था. साल 2020 में दोनों का तलाक हुआ.

गौतम विज गौतम विज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में गौतम विज का गेम काफी दमदार नजर आ रहा है. सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट शायद गौतम विज ही हैं. निम्रत कौर के बाद घर में जो दूसरे कप्तान बने थे, वह गौतम विज थे. घर को पूरे हफ्ते गौतम विज ने काफी सही तरीके से संभाला. हालांकि, कंटेस्टेंट्स के बीच खूब लड़ाइयां भी हुईं, लेकिन हर बारी उनके बीच में दोबारा दोस्ती करवाने वाले गौतम विज थे. गौतम विज स्ट्रॉन्ग हेडिड हैं. मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं और गेम को लेकर काफी फोकस्ड भी दिख रहे हैं. इसके साथ ही वह सिंगल भी हैं. बिग बॉस के घर में प्यार ढूंढने भी गए हैं. सौंदर्या शर्मा संग इनका लव एंगल बन रहा है. दर्शकों को भी इनकी जोड़ी अच्छी लग रही है. हालांकि, बहुत कम लोग गौतम विज की पर्सनल लाइफ के बारे में यह बात जानते हैं कि वह तलाकशुदा हैं. पत्नी ऋचा गेरा संग गौतम विज ने साल 2013 में शादी रचाई थी. शादी के ठीक सात साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. दिसंबर 2020 में इनका तलाक हो गया. 

Advertisement

पर्सनल लाइफ पर क्या बोले गौतम विज?
गौतम विज ने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात नहीं की. लेकिन बिग बॉस के घर में जाने से पहले इन्होंने इसपर बताया. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में गौतम विज ने कहा कि हां, मैं सिंगल हूं. मेरा तलाक हो चुका है, लेकिन मेरी एक्स वाइफ संग ठीक-ठाक रिश्ता बना हुआ है. हम दोनों ही काफी कॉर्डियल हैं. कभी-कभी दोनों में बात भी हो जाती है. हम दोनों के दिल में एक-दूसरे के लिए खराब चीजें नहीं हैं. एक-दूसरे के लिए खराब सोचते भी नहीं हैं. शायद केवल स्थिति ऐसी थी जो हमारे बीच खराब पैदा हुई. मेरी पर्सनल लाइफ सभी के लिए ओपन है. इसमें कुछ भी कॉन्ट्रोवर्शियल नहीं है. ऋचा और मैं, हम दोनों ही एक-दूसरे को बचपन से जानते थे. शादी की, अलग हो गए. हमारे पेरेंट्स आज भी आपस में उठते-बैठते हैं. मेरे और ऋचा में भले ही चीजें खराब हो गई हों, लेकिन पेरेंट्स के बीच चीजें ठीक हैं. मैंने हमेशा उनकी इज्जत की है और आगे भी करता रहूंगा. 

Advertisement

गौतम विज और ऋचा गेरा ने अपना रिश्ता लगभग सात साल बाद खत्म किया. इसपर एक्टर ने कहा कि समय के साथ चीजें बदलती हैं. आप मैच्योर होते हैं और आपकी सोच भी बदलती है. ऋचा और मैं, हम दोनों ही अलग-अलग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. ऋचा को अपनी पर्सनल लाइफ काफी प्राइवेट रखना पसंद है जो मैं बतौर एक्टर नहीं रख सकता. अपने काम की वजह से मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रहा था. वह जानती थी कि मैं कहां से आता हूं. मेरा काम क्या है. तो ऐसे में जब हम एक-दूसरे को समय नहीं दे पा रहे हैं, तो इससे अच्छा है कि दोनों अलग रहें और अपनी जिंदगी जिएं. हम दोनों ने ही अपनी शादी अच्छे नोट पर खत्म की. क्या दोस्त बनकर रहना ठीक नहीं? इससे शायद हम दोनों एक-दूसरे को जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित रख सकते हैं. हम दोनों के बीच किसी भी तरह का लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ है. 

कौन हैं गौतम विज?
गौतम विज को 'इश्क सुभान अल्लाह', 'पिंजरा खूबसूरती का' और 'साथ निभाना साथिया 2' में देखा गया था. एक्टर को इंडियन टेलीविजन का ऋतिक रोशन कहा जाता है. इनका जन्म 27 सितंबर 1987 में दिल्ली में हुआ था. साउथ दिल्ली के रहने वाले गौतम विज ने स्कूलिंग तो यहीं से की, लेकिन ग्रैजुएशन के लिए कनाडा चले गए थे. शुरुआती करियर में गौतम विज ने बैंक में नौकरी की. बाद में मॉडलिंग की ओर रुख किया. इसके बाद वह एक्टर बने. वेब सीरीज 'हाय तौबा' में इन्होंने काम किया. इस वेब सीरीज में गौतम विज के होमोसेक्शुअल कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया था. गौतम विज बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुके हैं. फिल्म 'फ्लैट 211' में इन्होंने काम किया. गौतम विज को स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी है. क्रिकेट, मार्शल आर्ट्स और किकबॉक्सिंग करना पसंद करते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement